शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल, दो की स्थित नाजुक

दरभंगा में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटने के क्रम में बस और ई रिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो मर्द, एक बच्चा के साथ एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है। जबकि इस हादसे में दो लोग हालात गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज डीएमसीएच और निजी अस्पताल में चल रहा है. पढ़े पूरी खबर....

शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल, दो की स्थित नाजुक

दरभंगा - शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौटने के क्रम में बस और ई रिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो मर्द, एक बच्चा के साथ एक महिला भी गंभीर रूप से घायल है। जबकि इस हादसे में दो लोग हालात गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज डीएमसीएच और निजी अस्पताल में चल रहा है। वही घटना के बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सोनकी ओपी की पुलिस ने बस को जप्त कर कानूनी कारवाई कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल परिवार अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। उसी क्रम में दरभंगा-बेनीपुर पथ पर सोनकी के पास दरभंगा से आ रही बस, बेनीपुर की ओर से आ रही ई रिक्सा से टकरा गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ई रिक्शा में 9 लोग सवार थे। जिसमें से 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

वही घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही ह। एक भाई का इलाज जहां डीएमसीएच में चल रहा है। वही दूसरे घायल भाई का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

वही घायल के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि हम लोग अपने साइड से जा रहे थे। दूसरी ओर से आ रही बस अचानक हमारी तो ई रिक्शा से टकरा गई। हमलोगों को पता भी नहीं चला कि एक्सीडेंट कैसे हुई। जिस वक्त यह हादसा हुआ। उस बात उस वक्त ई रिक्शा में 9 लोग सवार थे। जिसमे से चार लोग घायल हुए है। जिसमे बड़े साला मनोज यादव तथा छोटे साला बबलू बुरी तरह से घायल हो गए।

बड़े साला मनोज यादव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वही छोटा साला बबलू का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। वही उन्होंने बताया कि हमलोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर कबीर चक गंज लौट रहे थे। वही उन्होंने बताया कि घटना के बाद आई पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है। वही ई रिक्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।