भागलपुर में दिनदहाड़े नगर परिषद के उपसभापति को पति को मारी गोली, हालत गंभीर; एक बदमाश पकड़ाया
भागलपुर में दिनदहाड़े नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामदीन यादव बदमाशों ने गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पढ़े पूरी खबर....
भागलपुर में दिनदहाड़े नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी के पति रामदीन यादव बदमाशों ने गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। इधर, गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ASP आनंद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुए गए।
पुलिस ने आरोपी बदमाश को हिरासत में ले लिया। घायल रामदीन की पत्नी नीलम देवी का कहना है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के करीब बाइक सवार दो युवक रामदीन की सीमेंट बालू के दुकान पहुंचे और भागलपुर जाने का पता पूछा। रामदीन पता बताने के जैसे ही दुकान से बाहर आए वैसे ही दोनों बदमाशों ने रामदीन को गोली मार दी। रामदीन जमीन पर गिर गए। इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और रामदीन को अस्पताल में भर्ती करवाया। नीलम देवी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता ले और बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।
एक पकड़ाया, दूसरा बदमाश भागने में कामयाब
लोगों को अपनी तरफ आते देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। लोगों ने खदेड़ कर बाइक के पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया। इस दौरान एक बदमाश भागने में कामयब रहा। लोगों ने आरोपी बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि जिस तरह से ये लोग दिनदहाड़े गोलीबारी कर भाग रहे थे, उससे स्पष्ट है कि अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। पुलिस इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे।
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है
भागलपुर SSP ने कहा कि रामदीन यादव का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पकड़ाए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।