गोपालगंज: बैंककर्मी हत्याकांड में पांच शार्प शूटर गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद

बिहार के गोपालगंज बैंककर्मी हत्याकांड मामले में पांच शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. पांचों के पास से हथियार, बाइक और कारतूस बरामद किया गया है. 14 जून को अपराधियों ने बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बैंककर्मी हत्याकांड में पांच शार्प शूटर गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बैंककर्मी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गोपालगंज सहित सिवान जिले के अलग-अलग इलाके से 5 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार के साथ कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार शूटर्स से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

                               Advertisement 

14 जून को हुई थी हत्याः इस कार्रवाई के बारे में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी. उन्होंने बताया कि 14 जून को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के लहलादपुर में बैंक कैशियर रविन्द्र कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के भाई के फर्द बयान के आधार पर माझागढ़ थाना में कांड दर्ज किया गया था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया.

                               Advertisement

तीन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारीः गठित टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन अभियुक्त मिथुन कुमार, छोटेलाल यादव एवं ललन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान सूत्र के आधार पर इस कांड में संलिप्त पांच आरोपियों को सिवान और गोपालगंज के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, एक रिवॉल्वर, दो मैग्जीन व 15 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.

                               Advertisement 

पुलिस टीम सम्मानितः गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजन राम पिता सदई राम और अनुप राम पिता शम्भु राम के रूप में की गई है, जो सफापुर थाना के माझागढ का रहने वाला है. वहीं विजय राम पिता मनोज राम जो थावे थाना के उदन्त राय बंगरा का रहने वाला है. चौथा बिक्की राम पिता राजेश रा और पांचवां खालिद पिता मो. यासिन जो सिवान जिले के बड़हरिया थाना के हरपुर का रहने वाला है. घटना के सफल उद्भेदन के लिए टीम को 10,000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया.

                                 Advertisement 

"14 जून को बैंककर्मी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अभी पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो शार्प शूटर है. इसके पास से 5 हथियार, बाइक और कारतूस बरामद किया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज"