बिहार में अनकंट्रोल हुआ क्राइम! अररिया में सुबह- सुबह पत्रकार को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, मौके पर ही मौत, दो दिन पहले थानाध्यक्ष की भी पशु तस्कर ने की थी हत्या
अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया और ज्यों ही वह घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.....
ARARIA : अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया और ज्यों ही वह घर का दरवाजा खोला,बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Advertisement
घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है।इससे दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी।जिसमे वह मुख्य गवाह था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।
Advertisement
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए बताया कि कहीं न कहीं कमजोर कानून व्यवस्था को बताता है। निश्चित रूप से बिहार में अपराध को लेकर जो बातें हो रही है, वह इन घटनाओं से सही साबित होती नजर आ रही है। उन्होंने घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह घटना विकराल रूप ले सकती है।
Advertisement
शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है और विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Adverisement
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
शुक्रवार सुबह जिस तरह से पत्रकार की हत्या हुई है। उसके बाद एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री अपनी सरकार को बचाने में लगे हैं और यहां लगातार न सिर्फ आम लोगों को अपराधी मार रहे हैं, बल्कि अब पुलिस और पत्रकारों को भी निशाना बनायाजा रहा है। तीन दिन पहले समस्तीपुर में एक एसएचओ की हत्या हुई है। अब एक पत्रकार की जान ले ली गई।