दरभंगा में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की तबादला एक्सप्रेस फिर चली: 16 पुलिस अवर निरीक्षक इधर से उधर, बहेड़ी, सिंहवाड़ा, मनीगाछी, बहादुरपुर, हायाघाट, घनश्यामपुर, कटवाल, नेहरा, केवटी, बड़गांव और सिमरी थानों में नए चेहरे, अनुभव और जवाबदेही के साथ प्रशासन ने दिया स्पष्ट संदेश कि सुस्ती, लापरवाही और जनता से दूरी अब बर्दाश्त नहीं सुरक्षा, कानून और जनसंपर्क में नई लय, हर अधिकारी की चुनौती और जिम्मेदारी का असर, पूरी खबर पढ़ें......
एक बार फिर दरभंगा पुलिस महकमे में “तबादला एक्सप्रेस” ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है।एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की कलम जैसे किसी ताज़ा हवा की लहर की तरह चलती है जहां ठहराव है, वहाँ गति दे जाती है; जहां सुस्ती है, वहाँ स्फूर्ति भर जाती है। शांत सी शाम में जब दरभंगा पुलिस लाइन की गलियों में फाइलों की खनक सुनाई दी, तो लोगों ने महसूस किया “कुछ बड़ा होने वाला है।” और हुआ भी वही 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ. पढ़े पूरी खबर.......

दरभंगा।। एक बार फिर दरभंगा पुलिस महकमे में “तबादला एक्सप्रेस” ने तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की कलम जैसे किसी ताज़ा हवा की लहर की तरह चलती है जहां ठहराव है, वहाँ गति दे जाती है; जहां सुस्ती है, वहाँ स्फूर्ति भर जाती है। शांत सी शाम में जब दरभंगा पुलिस लाइन की गलियों में फाइलों की खनक सुनाई दी, तो लोगों ने महसूस किया “कुछ बड़ा होने वाला है।” और हुआ भी वही 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ। किसी को लगा जैसे लंबे वक्त बाद उनके कंधों पर फिर नई जिम्मेदारी का स्पर्श हुआ हो, तो किसी के चेहरे पर हल्की सी थकान के साथ मुस्कान थी दरभंगा में हर सुबह कुछ नया होता है, यहाँ ठहराव की कोई जगह नहीं।
एसएसपी की सधी हुई कलम का असर तबादले की फेहरिस्त इस प्रकार है:
पु.अ.नि. छोटेलाल सिंह: पुलिस केंद्र दरभंगा से जिला आयुक्त इकाई दरभंगा में पदस्थापित।
पु.अ.नि. गौरव प्रसाद: अनुसंधान इकाई सिंहवाड़ा थाना से अब अनुसंधान इकाई बिठौली थाना भेजे गए।
पु.अ.नि. मनीष कुमार: अनुसंधान इकाई मनीगाछी थाना में ही यथावत, जिम्मेदारी यथास्थान बनी रही।
पु.अ.नि. काजल कुमारी: एपीएम थाना से अब अनुसंधान इकाई हायाघाट थाना में।
पु.अ.नि. प्रिया कोहली: घनश्यामपुर से कोतवाली थाना।
पु.अ.नि. पूजा सिंह: कोतवाली से घनश्यामपुर थाना।
पु.अ.नि. सरिता कुमारी: बहेड़ा से बहादुरपुर थाना।
पु.अ.नि. अंकित कुमार: बहादुरपुर से बहेड़ा थाना।
पु.अ.नि. जनार्दन ठाकुर: पुलिस केंद्र दरभंगा से सिमरी थाना।
पु.अ.नि. पूरन पासवान: पुलिस केंद्र से मनीगाछी थाना।
पु.अ.नि. पवन कुमार पासवान: पुलिस केंद्र से केवटी थाना।
पु.अ.नि. मोहन लाल पासवान: पुलिस केंद्र से बड़गांव थाना।
पु.अ.नि. मो. अली: पुलिस केंद्र से सिंहवाड़ा थाना।
पु.अ.नि. नरेंद्र कुमार अरुण: पुलिस केंद्र से नेहरा थाना।
पु.अ.नि. रविशंकर कुमार: पुलिस केंद्र से नेहरा थाना।
पु.अ.नि. ललन कुमार: पुलिस केंद्र से बहेड़ी थाना।
Advertisement
फेरबदल में प्रशासनिक अनुशासन की झलक: यह तबादला केवल कागज़ पर हुआ आदेश नहीं, बल्कि प्रशासनिक संतुलन की एक कविता है जिसमें हर पंक्ति जिम्मेदारी की नई धुन सुनाती है। दरभंगा पुलिस में एसएसपी रेड्डी के आने के बाद जिस तरह से अनुशासन, तत्परता और टीम वर्क की परिभाषा बदली है, वो अब इन निरंतर तबादलों में साफ झलकती है। जहाँ पहले सुस्ती थी, वहाँ अब चौकसी है; जहाँ पहले आदेशों का इंतज़ार होता था, वहाँ अब तत्परता की मिसालें हैं। यही कारण है कि दरभंगा अब “संवेदनशील जिला” नहीं बल्कि “सक्रिय जिला” कहलाने लगा है।
Advertisement
रेड्डी की शैली में एक 'संवेदना और संकल्प’ है व्यवस्था के साथ: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का तबादला नहीं, बल्कि “प्रेरणा का प्रवाह” है। वे पदाधिकारियों को सिर्फ़ बदलते नहीं, नई ऊर्जा के साथ पुनर्जन्म देते हैं। उनके निर्णयों में सख़्ती तो है, पर संवेदना भी। कभी वे शांत होकर किसी निरीक्षक से पूछते हैं थाने में जनता की मुस्कान लौटी? तो कभी फाइलों पर झुककर लिखते हैं सुधार वहीं से शुरू होता है जहाँ जिम्मेदारी खत्म नहीं होती।
Advertisement
दरभंगा का माहौल एक बार फिर सक्रिय: इन ताज़ा तबादलों से अब शहर के हर थाने में नई टीम, नया उत्साह और नई उम्मीदों की बयार है। जनता को उम्मीद है कि इस नयी तैनाती से अपराध नियंत्रण में और तेजी आएगी, वहीं पुलिसकर्मी भी नई जगह नई कहानी लिखने को तैयार हैं।