मिथिला का विकास : संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषय पर दरभंगा पब्लिक स्कूल, दरभंगा में आयोजित परिचर्चा में शामिल हुए मंत्री संजय झा

जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय झा द्वारा दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़ में "मिथिला का विकास : संभावनाएं एवं चुनौतियाँ" विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया गया पढ़े पूरी खबर...

मिथिला का विकास : संभावनाएं एवं चुनौतियां" विषय पर दरभंगा पब्लिक स्कूल, दरभंगा में आयोजित परिचर्चा में शामिल हुए मंत्री संजय झा

दरभंगा:- माननीय जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत मधुबन ग्राम में वरिष्ठ समाजवादी नेता श्रद्धेय स्व. रघुनाथ मंडल जी के आवास पर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

इस मौके पर मंत्री के साथ बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी भी साथ थे। तत्पश्चात मंत्री द्वारा दोहट नारायण पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी और घर-घर जाकर सूखे एवं गीले कचरे का उठाव करने वाले ठेलों को रवाना किया। उक्त अवसर पर बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी, पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इसके साथ ही माननीय मंत्री महोदय द्वारा दरभंगा पब्लिक स्कूल, दिल्ली मोड़ में "मिथिला का विकास : संभावनाएं एवं चुनौतियाँ" विषय पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया गया। उक्त अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा जिले के सम्मानित बुद्धिजीवियों, गणमान्यजनों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिथिला के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। परिचर्चा में पूर्व एम.एल.सी  दिलीप चौधरी, एम.एल.एस.एम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.विद्यानाथ झा, दरभंगा पब्लिक स्कूल के संस्थापक व चेयरमैन लाल मोहन झा तथा प्राचार्य मदन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।