सुपौल जिला का कुख्यात/टाप- 10 व जोन से चिन्हित अपराधी अभिरंजन कुमार सहित 2 बदमाश गिरफ्तार, दरभंगा में गाजा का करता था तस्करी
विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीपुर नवटोलिया एक किराए के मकान से गुरुवार की रात सुपौल जिले के रहने वाले 3 कुख्यात अपराधी को 5 किलो 380 ग्राम गांजा, एक लग्जरी कार एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीपुर नवटोलिया एक किराए के मकान से गुरुवार की रात सुपौल जिले के रहने वाले 3 कुख्यात अपराधी को 5 किलो 380 ग्राम गांजा, एक लग्जरी कार एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुपौल जिला के कुख्यात अपराधी जो नदी थाना अंतर्गत पंचगछिया कोनी गांव निवासी अभिरंजन कुमार, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के पुरनीडीही निवासी नीतीश कुमार एवं दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मनसारा गांव निवासी चंदन कुमार गांजा की बड़ी खेप लेकर एक किराए के मकान में ठहरा हुआ है। छापामारी कर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने तीनों अपराधी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी ने बताया कि हथियार तस्कर अभिरंजन की गिरफ्तारी के लिए तकनिकी सेल की टीम सुपौल जिला से दरभंगा पहुंची थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिरंजन नवटोलिया में अनिल झा के किराए के मकान में रह रहा है। उक्त मकान में सुपौल जिला के नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार, मरौना थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार और विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 3 लोगों के साथ भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। सिटी एसपी ने बताया कि कुख्यात अभिरंजन कुमार सुपौल जिला का अपराधी है, जो जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में उसका नाम शामिल है। प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद उपस्थित थे।