छपरा में बेखौफ बदमाश, CSP संचालक को गोली मारकर लूटे 5 लाख रुपए
बिहार के छपरा में बेखौफ बदमाशों ने CSP संचालक को गोली (Saran Crime News ) मारकर 5 लाख रुपए लूट लिए. इस वारदात से इलाके में हड़कंप है. अभी तक बदमाश फरार हैं. पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है. पढ़ें खबर-
छपरा : बिहार के छपरा में बदमाशों ने सीएसपी संचालक के स्टाफ को गोली मार दी और उनसे 5 लाख रुपए लूट लिए. बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके में घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी के आधार पर छानबीन कर रही है. ये पूरा घटना क्रम अमनौर थाना क्षेत्र के ढोलाही अभिमान का है.
बता दें कि सीएसपी संचालक के स्टाफ दीपक कुमार राय भारतीय स्टेट बैंक अमनौर शाखा से 5लाख रुपए, जिसमे दो लाख तीस हजार कैश और बाकी की रकम एटीएम से निकाल कर अपने सीएसपी वापस जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने जब सीएसपी संचालक को लूटने की जब कोशिश की तो उन्होंने इसका विरोध किया. पीछे बैठे व्यक्ति बाइक से उतर कर भाग गए, जबकि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया. कैश का बैग लेकर आराम से निकल गया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दीपक कुमार राय को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए उनके जांघ में गोली मारी थी. छपरा सदर अस्पताल में एक्सरे के लिए भेजा गया, लेकिन एक्स रे मशीन खराब होने के कारण उनका एक्स-रे नहीं हो पाया, उन्हें पुनः वार्ड में वापस भेजा गया है. हालांकि परिजनों द्वारा उन्हें प्राइवेट में एक्स-रे कराने के लिए ले जाया गया है. फिलहाल हालत खतरे से बाहर है.