Bihar Teacher Exam 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, किशनगंज में दूसरे के बदले बीपीएससी की परीक्षा देते मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार

किशनगंज में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार किया गया. उसका मिलान बायोमैट्रिक जांच में नहीं हो पा रहा था. इस कारण उसकी गिरफ्तारी की गई. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Teacher Exam 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद, किशनगंज में दूसरे के बदले बीपीएससी की परीक्षा देते मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन शुक्रवार को एक 'मुन्ना भाई' पकड़ा गया. वह दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. गिरफ्तार 'मुन्ना भाई' आशीष आनंद परीक्षार्थी निरंजन कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था. दरअसल, बायोमैट्रिक मिलान में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. इस कारण वह गिरफ्तार कर लिया गया

                                 Advertisement

आरके साहा काॅलेज का मामला : शहर के आरके साहा महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मुन्ना भाई आशीष आनंद पिता सुनील कुमार यादव मधेपुरा जिले के महेशवा वार्ड नं 3 का रहने वाला है. निरंजन कुमार के बदले आशीष परीक्षा दे रहा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें आरके साहा महिला कॉलेज की केंद्राधीक्षक से इस मामले की सूचना मिली.

                                 Advertisement

पुलिस को कर रहा था गुमराह : सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दबोचे गए मुन्ना भाई पूछताछ में पुलिस को बार बार गुमराह कर रहा था. वह कभी अपना घर अररिया, तो कभी कहीं और बता रहा था और अपना नाम भी अलग अलग बता रहा था. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम व घर का पता बताया.

                                Advertisement

बीपीएससी मुख्यालय से जांच का मिला था निर्देश : आरके साह महिला कॉलेज के प्रिंसिपल व केंद्राधीक्षक डॉ प्रियंका आर्य ने बताया कि शुक्रवार को जब परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान बीपीएससी मुख्यालय से कॉलेज में फोन आया और उक्त परीक्षार्थी के बारे बायोमेट्रिक से फिर से जांच करने को कहा गया. इसके बाद हम लोगों ने परीक्षा दे रहे युवक का बायोमेट्रिक और एडमिट कार्ड की जांच की तो कई बार प्रयास करने के बाद भी बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो पाया. इसके बाद हम लोगों ने शिक्षा विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी.