घूस लेते रंगेहाथ धराया यह ASI, किसी केस में मदद के नाम पर ले रहा था 20 हजार रिश्वत, निगरानी की टीम उठाकर ले गई....

बिहार के बांका में एक एएसआई घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया. जिले के चांदन थाना में क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई है. बता दें कि एएसआई मनोज पासवान किसी केस में मदद के नाम पर किसी शख्स से घूस मांग रहा था. पढ़ें पूरी खबर.....

घूस लेते रंगेहाथ धराया यह ASI, किसी केस में मदद के नाम पर ले रहा था 20 हजार रिश्वत, निगरानी की टीम उठाकर ले गई....
घूस लेते रंगेहाथ धराया यह ASI, किसी केस में मदद के नाम पर ले रहा था 20 हजार रिश्वत, निगरानी की टीम उठाकर ले गई....

बांका : बिहार के बांका में एक एएसआई घूस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ गया. जिले के चांदन थाना में क्षेत्र में ये कार्रवाई हुई है. बता दें कि एएसआई मनोज पासवान किसी केस में मदद के नाम पर किसी शख्स से घूस मांग रहा था. इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की गई. निगरानी विभाग ने इस मामले को जांच में सही पाया. आज उसे 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

                             Advertisement

घूस लेते रंगे हाथ एएसआई गिरफ्तार: निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. कोई भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है. दरअसल, पटना से आई निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. निगरानी विभाग ने पूरी तस्दीक करके ये कार्रवाई की है. एएसआई मनोज पासवान चांदन थाने में ही तैनात था. फिलहाल उसे निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

                             Advertisement

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई : मनोज पासवान चांदन थाना में ASI के पद पर पिछले 1 साल से तैनात था. उसे चांदन थाने के बाहर से निगरानी विभाग की टीम पकड़कर साथ ले गई. निगरानी विभाग की इस प्रखंड में ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले एक राजस्व कर्मचारी भृगुनन्दन साह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था.

                               Advertisement

क्या कहती है थाने की पुलिस: इस संबंध में चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ''हम काइम मीटिंग में गये थे. निगरानी वालों से कोई जानकारी नहीं मिली है. इसलिए जबतक प्राथमिकी की प्रति थाने को प्राप्त नहीं हो जाती है कुछ भी जानकारी देना संभव नहीं है.'