मिथिलांचल में खुलेगा बिहार का पहला किडनी ट्रांसप्लांट अस्पताल

बिहार वासियों के लिए एक नई सौगात जल्द मिलने जा रही है। देश के सुप्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन अंकित सिंह समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में अशोका हॉस्पिटल का शुभारंभ इस वर्ष के अंत तक करने जा रहा है. पढ़े पूरी खबर....

मिथिलांचल में खुलेगा बिहार का पहला किडनी ट्रांसप्लांट अस्पताल

समस्तीपुर:- बिहार वासियों के लिए एक नई सौगात जल्द मिलने जा रही है। देश के सुप्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन अंकित सिंह समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में अशोका हॉस्पिटल का शुभारंभ इस वर्ष के अंत तक करने जा रहा है। जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट साथ प्लास्टिक सर्जरी ऑर्थोपेडिक सर्जरी न्यूरोलॉजी सहित कई मांगों का समाधान आधुनिक तकनीक से कई रोगों का उपचार एक छत के नीचे होने जा रहा है।

उक्त बातें की जानकारी देते हुए डॉ अंकित ने कहा कि इस अस्पताल में देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक उनके पारा मेडिकल की टीम शामिल रहेगी सबसे खास व्यवस्था यह रहेगी कि अस्पताल के आईसीयू की मॉनिटरिंग बेंगलुरु में बैठे डॉक्टर की एक टीम करेगी जो किसी भी मरीज की पल-पल की जानकारी यहां पर उपस्थित डॉक्टरों को देती रहेगी जिससे इलाज करने में यहां के चिकित्सकों को और सहायता मिलेगी।

खास बात यह है कि अस्पताल खुलने के साथ ही आयुष्मान कार्ड से लैस रहेगा यहां के गरीब मरीजों को काफी लाभ मिलेगा वहीं अस्पताल के संस्थापक अंकित सिंह ने बताया कि जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं रहेगा उनके लिए भी एक एक ट्रस्ट के माध्यम से उनका निशुल्क इलाज करवाया जाएगा यह ट्रस्ट देश विदेश में रह रहे डॉक्टरों और उद्योगपति के द्वारा संचालित किया जा रहा है।