शिक्षा के मंदिर में हिंसा का कोई स्थान नहीं, हर्ष राज हत्याकांड के दोषियों को शीघ्र ही चिन्हित कर फाँसी दी जाए - अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा इकाई द्वारा पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज हत्याकांड के विरोध में उनको न्याय दिलाने के लिए आक्रोश मार्च स्थानीय कार्यालय मिश्रटोला से परिषद कार्यकर्ता का जत्था हर्ष राज को न्याय दो, आइसा कार्यकर्ता चंदन यादव को फांसी दो के साथ नारेबाजी करते हुए नाका पांच पर बिहार के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पढ़े पूरी खबर.........
दरभंगा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा इकाई द्वारा पटना विश्वविद्यालय के छात्र हर्ष राज हत्याकांड के विरोध में उनको न्याय दिलाने के लिए आक्रोश मार्च स्थानीय कार्यालय मिश्रटोला से परिषद कार्यकर्ता का जत्था हर्ष राज को न्याय दो, आइसा कार्यकर्ता चंदन यादव को फांसी दो के साथ नारेबाजी करते हुए नाका पांच पर बिहार के मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
ADVERTISEMENT
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बिहार नेशनल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हर्ष राज की वामपंथी छात्र संगठन आइसा के गुंडे द्वारा पीट- कर हत्या किए जाने के कृत्य की निंदा करती है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा संलिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है। देश में निरंतर ऐसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि वामपंथी छात्र संगठन किस प्रकार से दुर्दांत गुंडों का आश्रय बने हुए हैं।
ADVERTISEMENT
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, "पटना विश्वविद्यालय परिवार के छात्र की इस निर्ममता के साथ हत्या किए जाने का कृत्य बेहद शर्मनाक है, अभाविप इस प्रकरण में संलिप्त आइसा छात्र संगठन के कार्यकर्ता के विरुद्ध कठोरमत कार्रवाई करने की मांग करती है। वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा केरल से लेकर बिहार तक इस तरह के कई प्रकरण सामने आ रहे हैं, ऐसे में इन वामपंथी संगठनों की संगठनात्मक कार्यशैली एवं पद्धति की वास्तविकता सामने आ गई है। अभाविप, मृतक छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। वामपंथियों को शैक्षणिक परिसरों से दूर रखकर ही छात्रों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
ADVERTISEMENT
जिला सह संयोजक रवि यादव ने कहा की पटना विश्वविद्यालय के बिहार नेशनल कॉलेज के बीए फंक्शनल इंग्लिश के छात्र हर्ष राज की हत्या बहुत ही दुःखद है। पटना विश्वविद्यालय परिवार ने एक होनहार और समाजसेवी छात्र को खोया है। कॉलेज कैंपस में एक छात्र का इस प्रकार से निर्मम तरीके से हत्या विश्वविद्यालय प्रशासन पर बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा करता है। कॉलेज कैंपस में इस प्रकार के हत्या जैसे जघन्य घटना का होना इस बात का पुख्ता प्रमाण है की विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाल के दिनों में घटित अपराधिक घटनाओं की हमेशा लीपा- पोती की है और आपराधिक किस्म के छात्रों को सजा के बदले संरक्षण दिया है।
ADVERTISEMENT
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकाश झा ने कहा की आइसा कार्यकर्ता की पटना विश्वविद्यालय में हुए हत्याकांड में संलिप्तता से पुनः वामपंथ का वास्तविक चेहरा उजागर हुआ है उसे सरकार अविलंब सभी कैंपस में बैन करे। आइसा तथा एसएफआई जैसे वामपंथी छात्र संगठनों की शैक्षिक माहौल को दूषित बनाने में प्रमुख भूमिका लगातार सामने आ रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवनीत रंजन ने कहा की आइसा के पदाधिकारियों द्वारा इस घटना को लेकर चंदन यादव की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की बात सामने आई है किंतु जिस कुत्सित मानसिकता को लेकर कार्यकर्ता ने हत्या की ऐसी मानसिकता और विचार देने का कार्य तेज़ी से इन वामपंथी संगठनों द्वारा ही किया जा रहा है। ऐसे में किसी एक की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने से ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगने वाली है अपितु ऐसे छात्र संगठनों पर भी लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है।
ADVERTISEMENT
मौके पर प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विकाश झा, नवनीत रंजन, जिला सह संयोजक रवि यादव, जिला एसएफडी संयोजक शशि भूषण यादव, सोशल मीडिया संतीहक प्रियांशु चौधरी, सीएम कॉलेज मंत्री रौशन कुमार, आदर्श आनंद, शाश्वत स्नेहिल, रमन कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, सुंदरम ठाकुर, आकाश कुमार, सत्यम कुमार, विशाल यादव, राहुल माही, भास्कर, सोनू पासवान, सूर्यकांत सिंह मंगल, रमन कुमार पटेल, नीरज ठाकुर, कुंदन यादव, सहित सैकड़ों छात्र एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।