सावधान - दरभंगा में शौचालय के नाम पर हो रही ठगी, ठगों ने वृद्ध महिला को रुपया का प्रलोभन देकर सोने की चेन लेकर भागा
सरकार भले ही भ्रष्टाचार या ठगी के खिलाफ विभिन्न तरह की सख्त कानून बनाकर लगाम लगाने की बात करती है। लेकिन इस प्रकार का मामला कही न कही अक्सर सुर्खियों में अक्सर बना रहता है। सरकार के जागरूकता कार्यक्रम के वावजूद ठग नए तरह के तरीकों से लोगो को ठगने का प्रयास करते रहते है। कभी कभार तो लोग इन ठगों के जाल में नही फंसते। जबकि कभी-कभार लोग इन ठगों को झासे में आ जाते है और ठगी की शिकार हो जाते है. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा - सरकार भले ही भ्रष्टाचार या ठगी के खिलाफ विभिन्न तरह की सख्त कानून बनाकर लगाम लगाने की बात करती है। लेकिन इस प्रकार का मामला कही न कही अक्सर सुर्खियों में अक्सर बना रहता है। सरकार के जागरूकता कार्यक्रम के वावजूद ठग नए तरह के तरीकों से लोगो को ठगने का प्रयास करते रहते है। कभी कभार तो लोग इन ठगों के जाल में नही फंसते। जबकि कभी-कभार लोग इन ठगों को झासे में आ जाते है और ठगी की शिकार हो जाते है।
ADVERTISEMENT
ताजा मामला दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बरिओल गांव का है। जहां सरोज ठाकुर के 70 वर्षीय मां से शौचालय का रुपए दिलाने का झांसा देकर सोने की चेन उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, बिजली विभाग से सेवानिवृत्त प्रतिमा देवी गांव में अकेली रहती है। इस बात का फायदा उठाकर दो ठग शौचालय की राशि दिलाने के नाम पर घर मे घुसकर फोटो अपलोड करने की बात कही। इस दौरान ठग ने वृद्ध महिला को चश्मा और गले की सोने की चेन को उतार कर बाथरूम में फोटो क्लिक करने की बात कही।
ADVERTISEMENT
जिससे महिला ने ठग के कहे अनुसार चेन व चश्मा दोनों हटाकर, ठग के कहे अनुसार करने लगी। अंत मे ठग ने कहा कि शौचालय में पानी डालकर साफ कर दीजिए। जैसे ही महिला शौचालय में पानी डालने लगी। वैसे ही ठग का दूसरा साथी घर मे घुसकर सोने की चेन लेकर अपने साथी को इशारा कर दिया। जब तक वृद्ध महिला कुछ समझ पाती। तब तक दोनों ठग बाइक पर सवार होकर भाग निकले। लेकिन ठग की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ठग की तलाश में जुट गई है।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी फुटेज मैं साफ देखा जा सकता है की दो व्यक्ति वृद्ध महिला के साथ उनके घर में आता है। फिर वृद्ध महिला से कहता है कि अपनी दोनों हाथ को ऊपर कर शौचालय की ओर जाए। ताकि आपका वीडियो बनाकर साइट पर अपलोड किया जा सके। ठग की बातों में आकर महिला अपना दोनों हाथ ऊपर कर बाथरूम की ओर जाती है। ठग के कहे अनुसार कार्य को करती है। इस दौरान एक ठग वृद्ध महिला के घर में घुसकर सामान लेकर तेजी से बाहर निकलता है और अपने साथी को चलने का इशारा करता है। फिर दोनों तेजी से महिला के घर से बाहर निकल जाता है।
ADVERTISEMENT
वही पीड़िता प्रतिमा देवी के पुत्र सरोज ठाकुर ने कहा कि मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता हूं। जिस कारण मेरा परिवार दिल्ली में ही रहता है और हमारी मां गांव में रहती है। घटना के बाद इस बात की जानकारी हमारी मां ने टेलिफोन से दिया। जिसके बाद हमने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा का रिकार्डिंग को चेक किया तो उसमें देखा कि दो ठग घर मे घुसकर हमारी मां को अपनी बातों में फसाकर बाथरूम में ले जाता और दूसरा ठग घर में घुसकर समान लेकर बाहर निकल गया। जिसके बाद इस घटना की लिखित सूचना थाना को दिया।
ADVERTISEMENT
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। कमतौल थानाध्यक्ष और डीएसपी कमतौल को निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही निर्देशित किया गया है की लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करें। ताकि जिला में इस प्रकार की घटना की दुबारा ना हो।