बिहार: इन जिलों में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! 5 लोगों नें गंवाई जान, कई झुलसे
बिहार के मधुबनी में मानसून की फुहार पड़ते ही मुसीबतें भी बरसने लगीं. वज्रपात के चलते मधुबनी में 5 लोगों की असमय मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बा दें कि गुरुवार से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. पढ़े पूरी खबर......
मधुबनी : बिहार के मधुबनी में मानसून की फुहार पड़ते ही मुसीबतें भी बरसने लगीं. वज्रपात के चलते मधुबनी में 5 लोगों की असमय मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बा दें कि गुरुवार से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
मधुबनी में वज्रपात से 5 की मौत : फुलपरास अनुमंडल के बथनाहा गांव और धरहारा में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई है, जबकी चार व्यक्ति घायल हुए हैं. सभी घायलों को खुटौना पीएससी में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं. वज्रपात की चपेट में आने वाले लोग खेती कार्य में जुटे थे. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.
ADVERTISEMENT
ठनका गिरने से 6 लोग जख्मी : वहीं बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेल देवरा और दुमरीयाही गांव में अलग-अलग जगह पर वज्रपात में दो महिलाओं की मौत हो गईं. सभी खेती के काम में जुटे हुए थे. घायल व्यक्ति में महथौर पंचायत के महथौर ग्राम निवासी झड़ीलाल यादव एवं रामप्रवेश यादव ठनका गिरने कारण घायल हो गए हैं. उन दोनों का इलाज फूलपरास रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.अब वे दोनों मरीज खतरे से बाहर हैं. होश में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
वज्रपात से रहें सावधान : आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर चेतावनी दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर नहीं निकले. वज्रपात से बिहार में काफी मौत हो रही हैं. मौत का ग्राफ बढ़ती जा रही है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया ठनका से पहली बार जिले में पांच की मौत हुई है. सीओ से आवेदन प्राप्त अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता राशि ₹4 लाख रुपया प्रदान की जाएगी.