भारतीय बाल रोग अकादमी (आईएपी) द्वारा दरभंगा पब्लिक स्कूल में स्वास्थ प्रशिक्षण आयोजित

भारतीय बालरोग अकादमी (आईएपी) द्वारा दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा के छात्रों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया गया। “संकल्प: संपूर्ण स्वास्थ्य” (एसएसएस) कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए इस कार्यशाला में 60 छात्र-छात्राओं एवं चार शिक्षिकाओं ने भाग लिया. पढ़े पूरी खबर.....

भारतीय बाल रोग अकादमी (आईएपी) द्वारा दरभंगा पब्लिक स्कूल में स्वास्थ प्रशिक्षण आयोजित

दरभंगा: भारतीय बालरोग अकादमी (आईएपी) द्वारा दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा के छात्रों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया गया। “संकल्प: संपूर्ण स्वास्थ्य” (एस एस एस) कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए इस कार्यशाला में 60 छात्र-छात्राओं एवं चार शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

आईएपी की तरफ से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमृता मिश्रा एवं डॉ अरविंद झा ने छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली के विविध पहलुओं से अवगत कराया। इस सत्र में उन्होंने विशेष रूप से संतुलित आहार, जंक फूड से परहेज, दैनिक व्यायाम एवं अच्छी नींद के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा बच्चों को स्क्रीन समय पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने की सलाह दी।

डॉक्टर अमृता मिश्रा ने बताया कि मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या वीडियो गेम के प्रति बच्चों के बढ़ते आकर्षण के प्रति हम सबको सचेत रहने की आवश्यकता है। आम दिनचर्या में 2 घंटे से अधिक का कुल स्क्रीन समय उचित नहीं है। डॉक्टर अरविंद झा ने व्यायाम को दिनचर्या में शामिल किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आउटडोर खेल एवं व्यायाम को हर दिन जीवन में कम से कम 1 घंटे का समय मिलना ही चाहिए। विदित हो कि भारतीय बालरोग अकादमी (आईएपी) 2023 में अपने स्थापना का हीरक जयंती मना रहा है।

आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उपेंद्र किंजवडेकर ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इस अवसर पर 40,000 से अधिक चिकित्सक सदस्यों वाले इस संगठन ने “संकल्प : संपूर्ण स्वास्थ्य” नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम और कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। दरभंगा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर मदन कुमार मिश्रा ने आई ए पी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में आई ए पी द्वारा अपने प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से भविष्य में अन्य कक्षाओं के लिए भी इस उपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।