नहीं थम रहा उठाईगिरी, चोरी का सिलसिला..चोरों ने तीसरी बार बनाया राज किला मुख्य द्वार स्थित फुटपाथ पान दुकान को निशाना..... एक ही रात 4 दुकानों में चोरी, जनता में भारी आक्रोश
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राज किला स्थित मुख्य द्वार पर चोरों ने एक बार फिर चार फुटपाथ पान मसाला दुकान को निशाना बनाया है। आरोपियों ने दुकान से तीस हजार से अधिक का सामान पार कर दिया है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के राज किला स्थित मुख्य द्वार पर चोरों ने एक बार फिर चार फुटपाथ पान मसाला दुकान को निशाना बनाया है। आरोपियों ने दुकान से तीस हजार से अधिक का सामान पार कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने लगातार तीसरी बार फुटपाथ पर लगे पान मसाला दुकानों को निशाना बनाया है। वही आपको बताते चलें की क्षेत्र में लगातार चोरी और उठाईगीरी को लेकर पुलिस व्यवस्था पर अब लोगों ने ऊंगलिया उठाना शुरू कर दिया है।
Advertisement
30 जून की रात्रि चोरों ने एक बार फिर यानि तीसरी बार चार दुकानों पर हाथ साफ किया है। रामबाग मुख्य द्वार के पास स्थित महिंन्द्र पान भंडार दुकान के पीछे से ताला तोड़ कर दुकान में रखा समान और नगद रुपए लेकर चोर चंपत हो गए. इतना ही नहीं महिंन्द्र पान भंडार के बगल में चाय और पान मसाला दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब तीस हजार से अधिक रूपयों का पान मसासा, सिगरेट समेत अन्य सामान पार कर दिया है। और भी दो दुकान है जिसका आकलन अभी नहीं किया जा सका है।
Advertisement
पान मसाला दुकान को तीसरी बार निशाने बनाए जाने और क्षेत्र में चोरी और उठाईगीरि की समस्या से परेशान लोग अब पुलिस व्यवस्था पर ऊंगलियां उठाना शुरू कर दिए है। हजारों का सामान पार होने के बाद फुटपाथ दुकानदार इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर हर बार उनके दुकान को ही टारगेट क्यों बनाया जा रहा है। हर बार पुलिस सुधा जलपान घर में लगे सीसीटीवी खंगालती है.. सब कुछ ठीक होने के बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं जाता है।
Advertisement
जानकारी देते चलें कि कुछ दिन पहले ही रामबाग हरि मंदिर के समीप मिंन्नू ठाकुर जो की रामबाग निवासी है. वह प्रतिदिन की तरह बाजार से सब्जी खरीद कर आ रही थी इसी बीच मंदिर के सामने घात लगाए दो बदमाश ने महिला के गले से सोने का चैन झपट कर भाग निकला। उठाईगिरी की पूरी घटना कैमरे में कैद है। बावजूद इसके अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। इसी तरह कांकली मंदिर के समीप संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल से बच्चे को ले जाने के कर्म में एक महिला से सोने का चैन छीन कर बदमाश फुर हो गया। लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बहुत दूर है।
Advertisement
बहरहाल लगातार हो रही चोरी और उठाईगिरी की घटना के बाद आरोपियों को नहीं पकड़े जाने को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। आम नागरिकों ने पुलिसिंग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में आठ से दस बार दुकान, घर समेत मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। लेकिन लूट ,चोरी और उठाईगिरी के आरोपियों तक पहुंचने में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस नाकामयाब साबित हुई है।