अंतर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का दरभंगा पुलिस ने किया भंडाफोड़, 74 एटीएम कार्ड, दो लाख नगद राशि के साथ दो शातिर गिरफ्तार
दरभंगा पुलिस ने अंतर जिला एटीएम फ्रॉड के दो सदस्यों को बड़ी संख्या में एटीएम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों एटीएम फ्रॉड मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी काशी के पप्पू कुमार व औराई थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर.......
दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने अंतर जिला एटीएम फ्रॉड के दो सदस्यों को बड़ी संख्या में एटीएम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों एटीएम फ्रॉड मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी काशी के पप्पू कुमार व औराई थाना क्षेत्र के बथुआ गांव के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
Advertisement
वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्य जिला में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिस टीम में सदर एसडीपीओ अमित कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, पुलिस अवर निरीक्षक लवली कुमारी, अमित कुमार, कुमारी अर्चना सिंह, टेक्निकल सेल के रामबाबू राय शामिल किए गए थे।
Advertisement
अनुसंधान के क्रम में तकनिकी शाखा की टीम को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम के पास दो बाइक सवार की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो एटीएम फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 74 एटीएम कार्ड, 2 लाख 13 हजार 400 रुपए नकद, एक पोस मशीन, एक देशी कट्टा व एक कारतूस जप्त किया गया है। साथ ही घटना में शामिल दो मोबाइल व एक बाइक भी जप्त की गई है।
Advertisement
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड से पूछताछ के क्रम में कई एटीएम फ्रॉड गिरोह के सदस्य के बारे में जानकारी मिली है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इसके गिरफ्तार होने से जिला में एटीएम फ्रॉड की घटना में कमी आएगी।