दरभंगा के लगमा ब्रह्मचर्य आश्रम के प्रांगण में लक्षचण्डी महायज्ञ और विष्णु यज्ञ का हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह
श्री श्री 108 लक्षचण्डी और विष्णु यज्ञ जो श्री जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम रामभद्रपुर दरभंगा के प्रांगण में दिनांक 1 मार्च से 16 मार्च 2025 तक महायज्ञ आयोजित हुआ है इस यज्ञ में राज दरभंगा के कुमार कपिलेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कुमार कपिलेश्वर सिंह मिथिला परंपरा अनुसार भार लेकर महायज्ञ स्थल, लगमा पहुंचे जिसमें नाना प्रकार के फल, मिठाई, वस्त्र, आदि प्रसाद शामिल थे. पढ़े पुरी खबर........

दरभंगा:- श्री श्री 108 लक्षचण्डी और विष्णु यज्ञ जो श्री जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम रामभद्रपुर दरभंगा के प्रांगण में दिनांक 1 मार्च से 16 मार्च 2025 तक महायज्ञ आयोजित हुआ है इस यज्ञ में राज दरभंगा के कुमार कपिलेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कुमार कपिलेश्वर सिंह मिथिला परंपरा अनुसार भार लेकर महायज्ञ स्थल, लगमा पहुंचे जिसमें नाना प्रकार के फल, मिठाई, वस्त्र, आदि प्रसाद शामिल थे।
मीडिया से बात करते हुए कुमार ने कहा की मेरे पूर्वज अपने पौराणिक काल से ही सनातन के पक्षधर रहे हैं और ऐसे आयोजनों के प्रति हमेशा सजग रहे हैं मैं अपने आप को इस महायज्ञ में शामिल होकर कृतज्ञ मानता हूं और अपने पूर्वजों को याद करता हूं उनके द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चल कर आज ऐसे आयोजनों के प्रति प्रेरणा जागी है।
ADVERTISEMENT
इस महायज्ञ में मुझे अनेकों साधु संत एवं महात्माओं से जो आशीर्वाद प्राप्त हुआ है उससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हु। बहुत ही दिव्य एवं भव्य महायज्ञ मिथिला की पावन धरती पर हो रहा है जिससे मिथिला में भक्तिमय वातावरण है इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के शाश्वत सिंधांत को पुनर्जीवित करना विश्व शांति को बढ़ावा देना और सामूहिक जन कल्याण में अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ इस यज्ञ समापन की कालावधी में भारत का अधिकांश राज्यों से हजारों पंडित एवं अनेक निपुण विद्वान एवं पुरोधा व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
सर्वोत्तम श्री विभूषित श्रीमान जगतगुरु शंकराचार्य एवं विभिन्न जगदगुरुजनों ने निर्धारित उक्त यज्ञ में सम्मिलित होने की अपनी कृपामयी सहमति दी है यह महायज्ञ और अद्वितीय एवं अकल्पनीय है । इस मौके पर रंगनाथ ठाकुर, रमेश झा, मंजेश चौधरी, आशुतोष दत्ता, अमरकांत झा, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. संजीव कुमार झा, गोपाल चौधरी, निखिल खेड़िया, प्रियांशु झा, विशाल कुमार, संतोष सिंह, राजीव प्रकाश मधुकर, मुकेश महासेठ, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।