बिहार में सिंघम और सुपरकॉप नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे सुर्खियों में हैं. पत्नी के साथ मिलकर क्या करेंगे बता दिया पूरा प्लान

बिहार के रियल सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया. लांडे ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में रह कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे. अगले 10 वर्ष में बिहार को बदलने के लिए प्लान तैयार किया है. उनका मकसद बिहार की दिशा और दशा को बदलना है. पढ़े पुरी खबर.......

बिहार में सिंघम और सुपरकॉप नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे सुर्खियों में हैं. पत्नी के साथ मिलकर क्या करेंगे बता दिया पूरा प्लान
बिहार में सिंघम और सुपरकॉप नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे सुर्खियों में हैं. पत्नी के साथ मिलकर क्या करेंगे बता दिया पूरा प्लान; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

पटना: बिहार के रियल सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया. लांडे ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में रह कर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे. अगले 10 वर्ष में बिहार को बदलने के लिए प्लान तैयार किया है. उनका मकसद बिहार की दिशा और दशा को बदलना है.

                                 ADVERTISEMENT

बिहार से करेंगे अभियान की शुरुआत: शिवदीप लांडे नौकरी से त्यागपत्र देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उनके साथ उनकी पत्नी ममता भी मौजूद थीं. प्रेस वार्ता के दौरान शिवदीप लांडे ने कहा कि वे अपनी नई पहल मुंगेर से 4 मार्च को शुरू करेंगे. उन्होंने मुंगेर से ही आईपीएस सेवा की शुरुआत की थी अब वहां से नई शुरुआत भी करेंगे.

                                 ADVERTISEMENT

'अंदर से आज भी खाकी में हूँ': लांडे ने कहा कि बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. यहां के युवा से सभी को उम्मीदें हैं. इसलिए वे बिहार के युवाओं से मिलने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं. शिवदीप लांडे ने कहा, "मैं बिहार की दशा और दिशा को सुधरने के लिए निकला हूँ. मैंने खाकी वर्दी छोड़ी है लेकिन अंदर से आज भी खाकी में हूँ. हमें अब सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है."

                                 ADVERTISEMENT

प्ले स्टोर पर उपलब्ध: पूर्व आईपीएस ने बताया कि ये ऐप आज से प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी. शिवदीप लांड ने कहा कि मेरे पास बहुत ऑप्शन थे. सीबीआई में जा सकता था, लेकिन मेरा मन बेचैन था. मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ, लेकिन पहचान बिहार ने दी. मेरी कर्म भूमि बिहार रही है.

                                ADVERTISEMENT

मां ने पेंशन के बारे में पूछा: हालांकि जब मैंने अपनी मां से पूछा कि मैं बिहार के युवाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं तो मां-पत्नी ने मेरा समर्थन किया. शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार वासियों का मैं सहयोग के लिये धन्यवाद करता हूं. आने वाले दस साल में कई चुनौतियां है. बिहार की दिशा और दशा सुधारनी है. त्याग करने के लिये मैने इस्तीफा देने का निर्णय लिया. मेरी माता जी ने मुझ से रिजाइन करने समय कहा पेंशन तो मिलेगा.

                               ADVERTISEMENT

रोज 20 किलोमीटर दौडूंगा: उन्होंने कहा कि बिहार देश का निर्माण कर रहा है. लेकिन बिहार में कुछ क्यों नहीं कर रहा है. युवाओं से मैं मिलूंगा. मुझे सिर्फ यह बताना है कि आप कैसे फिट रह सकते है. हर जिले में मैं बीस किलो मीटर दौडूंगा. पूर्व आईपीएस ने कहा कि मैं मुंगेर से अभियान की शुरुआत करूंगा. मैंने एप डेवलप किया है. जिसके जरिये लोग मुझसे जुड़ सकते हैं. दस साल में मुझे बिहार बदलना है.

                                  ADVERTISEMENT

सिंघम का इस्तीफा मंजूर: 19 सितंबर 2024 को उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया. इस्तीफे की पेशकश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय में उन्हें पूर्णिया से वापस बुलाकर आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेवारी दी. उनके इस्तीफा को 117 दिनों के बाद 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति ने मंजूर किया. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 14 जनवरी को गृह विभाग ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया.