'मेरा अपहरण नहीं हुआ, अपनी मर्जी से...' पूर्णिया किडनैपिंग मामले में पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा

बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार दो युवक एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. युवती की मां ने थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज करायी थी. पढ़े पुरी खबर........

'मेरा अपहरण नहीं हुआ, अपनी मर्जी से...' पूर्णिया किडनैपिंग मामले में पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा
'मेरा अपहरण नहीं हुआ, अपनी मर्जी से...' पूर्णिया किडनैपिंग मामले में पीड़िता का हैरान करने वाला खुलासा; फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि बाइक सवार दो युवक एक नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जा रहा है. युवती की मां ने थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज करायी थी. अपने बेटे के ससुराल के दो युवक को नामजद किया था. पुलिस इस मामले में छानबीन की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

                                ADVERTISEMENT

सहरसा में मिली लड़की: दरअसल, यह घटना 7 फरवरी की बतायी जा रही है. पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया था. जिस जगह से युवक लड़की को ले गए थे वहां के सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो गया था. पुलिस ने उस सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर कई जगह छापेमारी की गयी. पुलिस ने टीम ने आखिर में लड़की को सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र से बरामद कर ली.

                               ADVERTISEMENT

अधूरा वीडियो हो रहा था वायरल: इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वह आधा-अधूरा था. वीडियो के कुछ भाग ही सोशल मीडिया पर चल रहा था. पूरा वीडियो देखने के बाद मामला थोड़ा स्पष्ट हुआ. जब लड़की की बरामदगी हुई तो मामला पूरा साफ हो गया. हालांकि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

                                ADVERTISEMENT

लड़की ने खुद खोला राज: सवाल है कि अगर अपहरण हुआ और लड़की सहरसा से बरामद हुई तो अपहरण करने वाला कहां गया? एसपी ने बताया कि इस मामले का खुलासा लड़की से जब पूछताछ की गयी तब हुआ. उसने जो बताया उससे पुलिस भी हैरान है. इधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

                               ADVERTISEMENT

"नाबालिग लड़की का अपहरण नहीं हुआ था. पूछताछ में लड़की ने खुद इस बात को कबूल की है. साजिश के तहत इसे अपहरण का रूप दिया गया. इस मामले में आरोपी गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -कार्तिकेय शर्मा, एसपी, पूर्णिया