सारण की धरती पर SSP डॉ. कुमार आशीष का सख़्त प्रहार बसों, टेम्पू और वाहनों से जबरन स्टैंड वसूली करने वाले गिरोह पर टूटा कानून का डंडा, चार दिनों में 5 गिरफ्तार, फरार अपराधियों की तलाश तेज, जनता से सीधे संवाद की अपील
सारण की गलियों में, चौक-चौराहों पर और बस स्टैंडों पर लंबे समय से एक काली परछाई मंडरा रही थी। यह परछाई थी उन असामाजिक तत्वों की, जो आम लोगों और परिवहन व्यवसायियों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे थे। कभी बस को रोककर रुपए ऐंठना, तो कभी टेम्पू चालकों से मारपीट कर जबरन वसूली करना यह सब मानो आम बात हो गई थी। लेकिन अब हवा का रुख बदल रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए “अवैध वसूली के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का एलान कर दिया है. पढ़े पुरी खबर........

सारण की गलियों में, चौक-चौराहों पर और बस स्टैंडों पर लंबे समय से एक काली परछाई मंडरा रही थी। यह परछाई थी उन असामाजिक तत्वों की, जो आम लोगों और परिवहन व्यवसायियों की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे थे। कभी बस को रोककर रुपए ऐंठना, तो कभी टेम्पू चालकों से मारपीट कर जबरन वसूली करना यह सब मानो आम बात हो गई थी। लेकिन अब हवा का रुख बदल रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए “अवैध वसूली के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का एलान कर दिया है।
advertisement
हालात की तस्वीर: पिछले कुछ महीनों में परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। बस मालिक और चालक बताते थे कि उनसे रोजाना “स्टैंड शुल्क” के नाम पर रकम वसूली जाती है। विरोध करने वालों को न केवल धमकाया जाता बल्कि कई बार उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की जाती। यह सब खेल स्थानीय स्तर पर कुछ असामाजिक तत्वों और संगठित गिरोहों के जरिए चल रहा था। व्यापारियों और वाहन मालिकों का कहना था कि इस वजह से उनका धंधा चौपट हो रहा है। “रोजी-रोटी कमाना तो दूर, पहले ही रंगदारी देनी पड़ती है।”
advertisement
पुलिस की सख्त पहल: इन शिकायतों पर जब SSP डॉ. आशीष ने संज्ञान लिया तो उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किए। थाने स्तर पर छापेमारी अभियान हर थाना क्षेत्र में गश्त और कार्रवाई का आदेश। कानूनी शिकंजा अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी से कड़ी धाराएं लगाने की हिदायत।प्रमाण इकट्ठा करने का आदेश हर कार्रवाई की फोटो और वीडियोग्राफी अनिवार्य। भयमुक्त वातावरण परिवहन व्यवसायियों को सुरक्षा और विश्वास दिलाने की गारंटी। SSP का यह स्पष्ट संदेश था: "सारण में कानून से बड़ा कोई नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति वाहन चालकों से जबरन वसूली करेगा तो सीधे जेल जाएगा।"
advertisement
कार्रवाई का परिणाम : 5 गिरफ्तार: पुलिस की सक्रियता का असर तुरंत दिखने लगा। दरियापुर, दिघवारा और खैरा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कांड दर्ज कर पुलिस ने चार दिनों के भीतर 05 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। खासकर खैरा थाना की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पटेढ़ा चौक पर कुछ लोग बस, टेम्पू और टोटो चालकों से वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनुराग कुमार (पिता–मृत्युंजय भगत, निवासी–तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण) के रूप में हुई। तलाशी में ₹1180 नकद बरामद हुए, जिसे उसने स्वयं स्वीकार किया कि यह राशि अवैध वसूली से प्राप्त हुई है। उसके खिलाफ खैरा थाना कांड संख्या–189/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
advertisement
जनता से सीधी अपील: सारण पुलिस ने इस मुहिम को जन-आंदोलन का रूप देने की कोशिश की है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध वसूली की घटना दिखे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन (9031036406) पर दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
advertisement
असर और उम्मीद: इस अभियान ने परिवहन व्यवसायियों और आम नागरिकों में नई उम्मीद जगाई है। बस मालिकों का कहना है कि अब उन्हें राहत की सांस मिली है। यदि यह अभियान लगातार चलता रहा तो अवैध वसूली का खेल पूरी तरह खत्म हो जाएगा। सारण SSP डॉ. आशीष की यह पहल न सिर्फ अपराधियों को चेतावनी है बल्कि जनता के लिए एक आश्वासन भी कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है।
advertisement
सारण में अवैध वसूली की समस्या कोई नई नहीं है। यह लंबे समय से आम लोगों की नाक में दम किए हुए थी। लेकिन अब SSP की सख्त निगरानी और पुलिस की सक्रियता ने यह संकेत दे दिया है कि “दबंगई और रंगदारी का खेल अब और नहीं चलेगा।” यह कार्रवाई आने वाले समय में जिले के कानून-व्यवस्था की दिशा तय करेगी। यदि यह मुहिम सफल रही तो सारण एक मिसाल बनेगा कि जब जनता और पुलिस साथ खड़े हो जाएं तो किसी भी अपराध का खात्मा संभव है।