नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचे हरि सहनी का हुआ भव्य स्वागत, हरि सहनी ने कहा बिहार की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने में लगाऊंगा अपना पूरा ऊर्जा
बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनने के उपरांत पहली बार नेताप्रतिपक्ष हरि सहनी का मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में उनका आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिठौली चौक पर ढोल नगारो के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वहां से नेताप्रतिपक्ष हरि सहनी रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए दरभंगा पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा - बिहार विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनने के उपरांत पहली बार नेताप्रतिपक्ष हरि सहनी का मिथिला के हृदयस्थली दरभंगा में उनका आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिठौली चौक पर ढोल नगारो के साथ उनका भव्य स्वागत किया। वहां से नेताप्रतिपक्ष हरि सहनी रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए दरभंगा पहुंचे। वही बिठौली से दरभंगा आने के क्रम में रास्तों में जगह-जगह लोगो ने हरी सहनी अभिनंदन करते हुए जिंदाबाद का नारेबाजी की। अभिनंदन समारोह में मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
वही नेता प्रतिपक्ष बनने के उपरांत पहली बार दरभंगा पहुंचे नेताप्रतिपक्ष हरि सहनी के स्वागत में उमरी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यह काफी हर्ष की बात है कि पार्टी के शीर्ष नेता और संगठन ने इस पद के लिए दरभंगा संगठन के एक मल्लाह के बेटा को चुना यह काफी हर्ष की बात है। सभी लोगों के शुभकामनाओं के साथ आज मैं अपनी पैतृक जिला में आया हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने मेरे कंधे पर जिम्मेदारी दी है। उसे मैं पूरा करने का काम करूंगा। वही उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध, हत्या, लूट और बलात्कार की सरकार बन चुकी है। उस सरकार को उखाड़ फेकने में अपना पूरा ऊर्जा लगाऊंगा। जिसमे आप लोगो का सहयोग चाहिए।
Advertisement
आपको बताते चले कि हरि सहनी दरभंगा के मूल निवासी है। उनका जन्म 2 मार्च 1964 को हुआ। हरि सहनी वर्ष 1990 से 2000 तक पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड कोषाध्यक्ष, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री के साथ ही जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं। हरि सहनी 2015 में दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार थे। लेकिन हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद 22 जुलाई 2022 से वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। विधान परिषद में उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2028 को समाप्त होगा।