दरभंगा:- विश्वविद्यालय थाना पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर चोर, बाइक चुराकर टुकड़ों में पार्ट्स बेचकर करता था नशा का सेवन, पहले भी जा चुका है जेल, पकड़े गए युवक के खिलाफ पूर्व में बाइक चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई बाइक की चोरी और उसमें शामिल अपराधियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया और उसे विश्वविद्यालय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दरभंगा:- विश्वविद्यालय थाना पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर चोर, बाइक चुराकर टुकड़ों में पार्ट्स बेचकर करता था नशा का सेवन, पहले भी जा चुका है जेल, पकड़े गए युवक के खिलाफ पूर्व में बाइक चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार युवक को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरभंगा। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई बाइक की चोरी और उसमें शामिल अपराधियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया और उसे विश्वविद्यालय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बैंकर्स कॉलनी के रहने वाले अमन झा को श्यामा माई मंदिर गेट से चोरी की गई होंडा लीवो बाइक नंबर बीआर 07 डब्लू 1101 के साथ नगर थाना क्षेत्र के इमली घाट से पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद अमन झा के निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र व सदर थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अमन झा शातिर चोर है, जो बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और उसने गाड़ी चोरी करना शुरू कर दिया था। वहीं उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बताया जाता है कि अमन झा एवं गिरोह के अन्य सदस्य नशे के आदी हैं। बाइक चोरी करने के बाद बाइक को बेचकर नशा का सेवन करता है।