दरभंगा में मैट्रिक परीक्षा देते मुन्ना भाई गिरफ्तार: आसिफ के बदले सरफराज दे रहा था परीक्षा, केंद्राधीक्षक ने दी जानकारी

परीक्षार्थी के बदले मैट्रिक का परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को वीक्षक ने उसे जांच के दौरान पकड़ा. पढ़े पूरी खबर...

दरभंगा में मैट्रिक परीक्षा देते मुन्ना भाई गिरफ्तार: आसिफ के बदले सरफराज दे रहा था परीक्षा, केंद्राधीक्षक ने दी जानकारी

दरभंगाा। परीक्षार्थी के बदले मैट्रिक का परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को वीक्षक ने उसे जांच के दौरान पकड़ा। केंद्राधीक्षक के सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर केंद्राधीक्षक के आवेदन पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी की पहचान मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना क्षेत्र के जरौली उसमाही गांव के 22 वर्षीय मो. सरफराज के रुप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि परीक्षा देने के बदले वह परीक्षार्थी से दस हजार रुपया लिया था। वह भालपट्टी ओपी क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के रहने वाले छात्र मो. आसिफ के बदले परीक्षा दे रहा था। बता दें कि विगत 16 फरवरी को मारवाड़ी कॉलेज से रुपेश कुमार को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया था। रुपेश और सरफराज एक ही गांव का रहने वाला है।

रुपेश 11 हजार रुपया लेकर मनीष कुमार नामक परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि इन लोगों का रैकेट है जो रुपए लेकर दूसरे के बदले परीक्षा देता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रैकेट के और सदस्य हैं जो दूसरे के बदले दरभंगा जिले के अलावा दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहा होगा।