दरभंगा के तारालाही में दिन- दहाड़ फायरिंग करने वाले निकले शराब तस्कर, सिटी एसपी सागर कुमार ने किया बड़ा खुलसा, 5 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया एफआईआर, दो गिरफ्तार
दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना इलाके के तारालाही गांव के पास सोमवार को हुई दिनदहाड़े गोलीबारी हुई थी। गोली चलने के पीछे शराब के अवैध पैसे का लेन देन का मामला सामने आया है। इस घटना की पुष्टि दरभंगा के सिटी SP सागर कुमार ने की है. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना इलाके के तारालाही गांव के पास सोमवार को हुई दिनदहाड़े गोलीबारी हुई थी। गोली चलने के पीछे शराब के अवैध पैसे का लेन देन का मामला सामने आया है। इस घटना की पुष्टि दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने की है।
Advertisement
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव में दो राउंड फायरिंग होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। स्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना की पुष्टि की गई और स्थानीय लोगों के द्वारा भी बताया गया निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया।
Advertisement
हालांकि इसमें किसी से हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गुप्त तरीके से पता करने पर हम लोगों को इस घटना में संयुक्त पांच लोगों का नाम प्राप्त हुआ है। सभी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है तथा छापेमारी के क्रम में उसमें से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। और साथ ही उनके पास से एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। और उसमें जो नंबर प्राप्त हुआ है। उसको जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित भी किया गया है।
Advertisement
आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम और पते का सत्यापन किया जा रहा है। तथा घटना के संबंध में बताते हुए आगे कहां कि यह घटना शराब कारोबारी के पैसे के लेनदेन से संबंधित है। दोनों ही पक्ष शराब का कारोबार करते थे। जो हम लोगों को अभी तक अनुसंधान के क्रम में बात सामने आई है। इस घटना में एक तरफ से पत्थर चले। वहीं दूसरी तरफ से गोलीबारी की गई। आगे उन्होंने कहा की गिरफ्तारी के बाद और जो भी नाम सामने आएगा उनके ऊपर भी अनुसंधान किया जाएगा।