दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक मिश्रटोला स्थित कार्यलय में आयोजित, विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता , संगठनात्मक विस्तार, आगामी कार्ययोजना पर विस्तार चर्चा किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिथिला विश्वविद्याल बैठक मिश्रटोला स्थित परिषद के कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन एवं प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार उपस्थित थे. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मिथिला विश्वविद्याल बैठक मिश्रटोला स्थित परिषद के कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन एवं प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार उपस्थित थे। बैठक में दरभंगा,मधुबनी, समस्तीपुर एवम बेगूसराय से आए विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता , संगठनात्मक विस्तार, आगामी कार्ययोजना पर विस्तार चर्चा किया गया।
अभाविप बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा की वर्तमान समय में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में पठन–पाठन शुन्य हो चुका है, विश्वविद्यालयों में सिंडिकेट बनाकर काली कमाई की जा रही है, हर विश्वविद्यालय के द्वारा प्रतिवर्ष आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर लाखों करोड़ो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बिहार के छात्रों के साथ सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षा के नाम पर आर्थिक शोषण का काम किया जा रहा है जो चिंतनीय है। प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार ने संगठन विस्तार हेतु नए कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रखंडवार व महाविद्यालय स्तर पर नए सिरे से इकाई गठन की जिम्मेवारी सौंपी गई साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर सबका ध्यान आकृष्ट कराया।
विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक कुमार मिश्र ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पूर्व के डाटा सेंटर के मामले जिससे आज तक लाखो करोड़ो छात्रों के भविष्य के संग खिलवाड़ किया गया व संलिप्त दोषियों पर अभी तक चुप्पी पर निशाना साधते हुआ कहा की इस तरह के छात्रविरोधी गतिविधि चलाने वाले कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक व डाटा एंट्री ऑपरेटर के बर्खास्तगी पर परिषद जोरदार तरीके से प्रदर्शन करेगी। प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा की मिथिला विश्वविद्यालय के हर सत्र में प्रत्येक परीक्षा परिणाम में हजारों हजार छात्र के पेंडिंग ,प्रोमोटेड रिजल्ट होने के कारण हर वर्ष लाखों बच्चे प्रभावित होते है।
इनको तीन साल का डिग्री चार साल पांच साल में मिलता है यह हम सभी छात्र समाज के लिए चिंता का विषय है। प्रांत छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप ने सभी जगह छात्राओं की निःशुल्क नामांकन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जब केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क है तो फिर विश्विद्यालय के द्वारा यह दोहरी भूमिका चिंताजनक है। इस अवसर पर प्रदेश छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा, जिला संगठन मंत्री सुमित शेखर,विभाग संयोजक विष्णु विज्ञान झा, विभाग सह संयोजक राहुल सिंह, समस्तीपुर के विभाग संयोजक अनुपम झा, दरभंगा जिला संयोजक आशुतोष गौरव, मधुबनी जिला संयोजक रोहित कुमार, समस्तीपुर के जिला संयोजक शिंटू पांडे, आदित्य कुमार, अंशु कुमार , सुमित कुमार , हरिओम झा, कुणाल गुप्ता,राघव आचार्य, वागीश झा,नवनीत कुमार, नरेंद्र कुमार, रवि यादव, अमन कुमार,कुंदन यादव, दिव्यम कुमार,अमित शुक्ल सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने छात्रहित में अपने विचार साझा किया।