Ram Navami 2023:दरभंगा की सड़कों पर उतरे एसपी सागर कुमार, लोगों से कि शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील
रामनवमी को लेकर फिलहाल पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है प्रशासन ने क्षेत्र नवरात्र के साथ ही रमजान को देखते हुए और खासकर जिस दिन रामनवमी पर रही है उसको लेकर काफी सतर्क है. पढ़े पूरी खबर....
मनीष कुमार राय, मिथिला जन जन की आवाज समाचार। आगामी रामनवमी को लेकर फिलहाल पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है प्रशासन ने क्षेत्र नवरात्र के साथ ही रमजान को देखते हुए और खासकर जिस दिन रामनवमी पर रही है उसको लेकर काफी सतर्क है।
जानकारी के अनुसार, कई पर्वों के एक साथ साथ रामनवमी को लेकर जिला पुलिस और जिला प्रशासन काफी गंभीर है इसको लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लहेरियासराय स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार की शाम फ्लैग मार्च निकाली गई मार्च शहर के विभिन्न सड़कों से निकला। यह फ्लैग गुदरी, बकारगंज, दारूभट्टी चौक, इमामबाड़ी, करमगंज, रहमगंज, बीवी पाकर, फैजुल्लाह खां , रहम खा, उर्दू बाजार, नीम चौक, किलाघाट, दरभंगा होते हुए विभिन्न झगहों से गुजरी।
इस दौर दौरान पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में अमन-चैन की गुहार लगाई और पर त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया साथ ही असामाजिक तत्वों के डर एवं लोगों में भय बना रहे और भय मुक्त वातावरण में अमन शांति के साथ पर्व मनाने का पैगाम भी दिया गया मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा, सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता, सदर डीएसपी अमित कुमार, समेत लहेरियासराय थाना कुमार कृति, विश्वविद्यालय थाना, मब्बी थाना, बेता ओपी थाना एवं कई थानों के थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान ने भाग लिया