दरभंगा:- माले ने चलाया गरीब बचाओ-गरीबी हटाओ को लेकर हस्ताक्षर अभियान
भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज पंडासराय जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, अभिषेक कुमार और अमित पासवान की अध्यक्षता में शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। भाकपा माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक आज पंडासराय जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, अभिषेक कुमार और अमित पासवान की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में बड़ा सकारात्मक राजनीतिक बदलाव आया है। नवगठित सरकार के पास बड़े सामाजिक आधार और राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। उम्मीद है कि सरकार जनाकांक्षा की कसौटी पर उतरेगी। माले नेता ने कहा कि भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ. आलोक कुमार मेहता के द्वारा भूमिहीनों-गरीबों के बसावटों का सर्वे कर आवासीय भूखंड देने का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले और खेग्रामस इसको लेकर पिछले 5-6 वर्षों से संघर्षरत रही है।
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) इसको लेकर व्यापक अभियान चलाएगी। हमारी टीम तटबंधों, पोखरों, सड़क के किनारे व अन्य सरकारी व रैयतों की भूमि पर बसे भूमिहीनों के सर्वे अभियान में लगेगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार को इस अभियान में गरीबों के बीच कार्यरत संगठनों और नागरिक समाज को शामिल करना चाहिए। भाकपा माले और खेग्रामस नेताओं की एक टीम मंत्री से मिलकर सर्वे की एक विस्तृत कार्ययोजना स्मार पत्र के रूप में सौंपेगी। विदित हो कि बिहार की तकरीबन एक करोड़ की आबादी जहां रहती है, उस जमीन का मालिकाना हक उनके पास नही है। इस मौके पर बोलते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि महागठबंधन दलों के भीतर बेहतर समन्वय बनाकर जन मुद्दे के सवाल पर सरकार और प्रशासन को संवेदनशील बनाया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि दरभंगा में पहली बार अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का सम्मेलन हो रहा है। भाकपा माले इस सम्मेलन को सफल बनाने में ऐपवा को पूरी ताकत से मदद करेगी।
बैठक को अन्य लोगों के अलावे जंगी यादव, नंदलाल ठाकुर, भूषण मंडल, सदीक भारती, अशोक पासवान, पप्पू खान, सत्यनारायण मुखिया, साधना शर्मा, पप्पू पासवान, मयंक कुमार, अकबर रजा, हरि पासवान, बैद्यनाथ यादव, प्रिंस राज, अवधेश सिंह, अली मोहम्मद, धर्मेश यादव, विनोद सिंह, प्रवीण यादव, कल्याण भारती, शिवन यादव, मनोज यादव, उमेश प्रसाद साह, सुरेंद्र पासवान आदि ने सम्बोधित किया।