दरभंगा:- स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लकर डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, अधीक्षक के आश्वासन के बाद सभी काम पर लौटे
बिहार के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. राज्य भर के जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं बहाल हैं. छात्र सरकार से स्टाइपेंड बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..
दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डाक्टर छात्रवृत्ति में राशि बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के कारण दर्जनों मरीज इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन उनका इलाज करने को को तैयार नहीं था। हड़ताल पर जाने के कारण अस्पताल के ओपीडी सेवा पूर्णत: बाधित कर दिया।
ओपीडी के मुख्य द्वार को ही उन लोगों ने बाधित कर दिया। हड़ताल पर जाने के बाद जूनियर डाक्टर हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं थे। अस्पताल के अधीक्षक ने जूनियर डाक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से लंबी वार्ता कर मांगे पूरी करने के आश्वासन के बाद जूनियर डाक्टर काम पर लौटे। हड़ताल लगभग 3 घंटे तक रहा।