दरभंगा में मारपीट में घायल सलीम की मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा, विद्यापति मार्ग जाम
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भंडार चौक के निकट मोबाइल चोरी को लेकर हुई मारपीट में मृत युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। लोग आक्रोशित हो गए। पढ़ें पूरी खबर..
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के भंडार चौक के निकट मोबाइल चोरी को लेकर हुई मारपीट में मृत युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बीच सड़क पर टायर जला कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। लोगों का कहना था कि इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। स्थानीय बुद्धिजीवी और पुलिस के काफी मशक्कत के बाद लोग माने और जाम को खत्म किया। जाम के कारण विद्यापति मार्ग में बेला मोड़ से विद्यापति चौक तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। मारपीट की घटना शुक्रवार देर शाम घटी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोबाइल गुम होने को लेकर पड़ोसियों में बहस हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई।
इसके बाद युवक के ऊपर पत्थर से प्रहार कर दिया गया। घायल कठलबाड़ी भंडार चौक निवासी नूर मोहम्मद के 26 वर्षीय पुत्र मो सलीम को गंभीर चोट लग गया और वह बेहोश हो कर गिर गया। परिजनों ने सलीम को डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज शुरु होते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि घटना में शामिल मो नवाब,मो गुड्डू,मो काशिम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मृतक के परिजनो ने एक महिला सहित दो अन्य पर भी घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।दोनो घर छोड़ कर फरार है।परिजन का कहना है कि मारपीट करने वाले उनके परोसी दबंग किस्म के है।अक्सर इनके परिवार के लोगो के साथ गाली गलौज करते रहते है।