'द फाउंडेशन अकादमी' रामबाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन: विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित, कहा- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है...

रामबाग स्थित 'द फाउंडेशन अकादमी' में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी का प्रदर्शन बेहद ही संतोषजनक और उन्नतिपूर्ण रहा. पढ़ें पूरी खबर.....

'द फाउंडेशन अकादमी' रामबाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन: विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित, कहा- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है...
'द फाउंडेशन अकादमी' रामबाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन: विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित, कहा- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है...

दरभंगा: रामबाग स्थित 'द फाउंडेशन अकादमी' में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी का प्रदर्शन बेहद ही संतोषजनक और उन्नतिपूर्ण रहा । अलग-अलग श्रेणियां में कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें कोन बैलेंसिंग, 30 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, स्पून बुलेट रेस इत्यादि का आयोजन किया गया था।

                                Advertisement

जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया और कई सारे पदक जीते, जिम अनुराग, सरस, अनुष्का गुप्ता, और अंश आदि का प्रदर्शन उत्तम रहा। स्कूल की प्राचार्या मंजरी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सह- पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर लालमोहन झा ने विद्यालय के अनुशासन की और कार्यक्रम के संचालन की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल कूद का आयोजन अनुशासन पूर्वक हो यह काफी जरूरी है।

                                 Advertisement

यह विद्यालय दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल रामबाग एवं दरभंगा पब्लिक स्कूल दिल्ली मोड़ की टीम के द्वारा शुरू किया गया है और इसके डायरेक्टर विशाल गौरव जो स्वयं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे, उन्होंने अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी संस्था को आगे बढ़ाने के लिए एक भूख की आवश्यकता होती है और यह जो सीखने की भूख है वह हमारे विद्यार्थियों और हमारे शिक्षकों में नजर आई जिस वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगे चलकर यह संस्था बच्चों को एक सफल भविष्य देने में अहम भूमिका निभायेगी।

                                 Advertisement

मंच का संचालन कुमारी शारदा ने किया एवं प्रतियोगिता के आयोजन में, अंकिता दुबे, कुमारी सोनी, निशा कुमारी झा, कंचन शर्मा इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का प्रारूप तैयार करने में अहम भूमिका विशाल कुमार ने निभाई ।