मोदी ने चुनावी जनसभा में आरक्षण के मुद्दे पर राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, दोनों युवराज मिलकर OBC के आरक्षण को कम कर नेहरू की भावना का विनाश करने में है लगी

बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। सभी दल के नेता अपने उम्मीदवार को कामयाबी दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इसी कड़ी में दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, रामप्रीत मंडल के साथ-साथ शांभवी चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया. पढ़े पूरी खबर.......

मोदी ने चुनावी जनसभा में आरक्षण के मुद्दे पर राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, दोनों युवराज मिलकर OBC के आरक्षण को कम कर नेहरू की भावना का विनाश करने में है लगी
मोदी ने चुनावी जनसभा में आरक्षण के मुद्दे पर राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, दोनों युवराज मिलकर OBC के आरक्षण को कम कर नेहरू की भावना का विनाश करने में है लगी

दरभंगा - बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है। सभी दल के नेता अपने उम्मीदवार को कामयाबी दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। इसी कड़ी में दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, रामप्रीत मंडल के साथ-साथ शांभवी चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया।

                             ADVERTISEMENT

वही मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल-तेजस्वी पर जमकर हमला किया। वहीं मोदी ने नेहरू की तारीफ करते हुए उन्होंने संविधान में आरक्षण को लेकर बने नियमों की बात करते हुए इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि ये लोग एक साथ मिलकर आरक्षण के नियमों के साथ छेड़छाड़ करने की योजना में है। वही उन्होंने संविधान सभा के सदस्यों पर कहा कि अम्बेडकर, राजेंद्र प्रसाद सहित सभी लोगो ने सविधान की पटल पर निर्णय लिया कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं ले सकते।

                            ADVERTISEMENT

वही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश को फिर से नहीं बांट सकते। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में लिखा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। फिर भी धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रयोग किया गया। जब हमारे गरीब एससी-एसटी ओबीसी का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। तो कांग्रेस नेहरू जी की भावना का भी विनाश कर जाएगी। कांग्रेस संविधान को तोड़ने में लगी है। ओबीसी के आरक्षण को कम कर, धर्म के आधार पर, उसमें से डाका डालकर, मुसलमान को आरक्षण दे दिया जाएगा।