वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक कुमार का यूट्यूब चैनल वॉइस ऑफ़ दरभंगा हैक, हैकर्स ने बदल डाला ईमेल और पासवर्ड पिन
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक कुमार के यूट्यूब चैनल "Voice Of Darbhanga को हैक किये जाने की खबर सामने आयी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार हैकर्स ने उनका ईमेल और पासवर्ड को भी बदल डाला है. पढ़े पूरी खबर.........
दरभंगा:- वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक कुमार के यूट्यूब चैनल "Voice Of Darbhanga को हैक किये जाने की खबर सामने आयी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार हैकर्स ने उनका ईमेल और पासवर्ड को भी बदल डाला है।
ADVERTISEMENT
अभिषेक कुमार ने विडिओ पोस्ट कर कहां है की Voice Of Darbhanga का ईमेल और यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया और वह और उनकी टीम प्लेटफार्म तक पहुंचने में असमर्थ है। आठ साल का खून, पसीना, 15 हजार विडिओ, आठ साल का कार्य, सब चला गया।
ADVERTISEMENT
इस संबंध में उन्होंने कहा है कि यूट्यूब के पास अपनी शिकायत दर्ज कर दी है और साथ ही साइबर क्राइम में भी रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि मुझे पूर्ण विश्वास है की चीजे जल्द ही ठीक हो जाएगी. आपको बता दें कि जैसे ही लोगों को Voice Of Darbhanga के साथ हुई इस घटना का पता लगा लोग अपनी सहानुभूति और राय साझा करने लगे।