दरभंगा:- परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सर्जन, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. पढ़े पूरी खबर...
दरभंगा :- समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उत्कृष्ट सर्जन, चिकित्सक को जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।
वर्ष 2022 में महिला बंध्याकरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी को प्रथम पुरस्कार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में 1118 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान में 747 महिलाओं का स्थाई विधि से बंध्याकरण किया गया। पुरुष नसबंदी में प्रथम स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमाननगर एवं द्वितीय स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी को प्राप्त हुआ। परिवार कल्याण कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्टरलाइजेशन विधि से 952 महिलाओं का परिवार नियोजन करनेवाले कुशेश्वरस्थान के सर्जन डॉ. भगवानदास को प्रथम पुरस्कार तथा 770 महिलाओं का परिवार नियोजन करने वाले एसडीएच बिरौल के सर्जन डॉ. फुल कुमार मिश्रा को द्वितीय पुरस्कार एवं 569 बंध्याकरण करने वाले जाले के सर्जन डॉ. विवेकानंद झा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वाधिक पुरुष नसबंदी के लिए बहादुरपुर के सर्जन डॉ. मनीष कुमार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। शहरी स्वास्थ्य केंद्र ख्वाजासराय की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्यामली कुमारी को शहरी क्षेत्र में स्टरलाइजेशन विधि से सर्वाधिक परिवार नियोजन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। परिवार नियोजन की स्पेसिंग विधि में पीपीआईयूसीडी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी को प्रथम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। अंतरा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा को प्रथम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। निरोध वितरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी को प्रथम एवं बहादुरपुर को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्थाई विधि या स्टरलाइजेशन विधि से परिवार नियोजन करने में तथा स्पेसिंग विधि जिनमें पीपीआईयूसीडी, निरोध वितरण एवं अंतरा के लिए प्रेरित करने में अच्छे कार्य करने वाले सर्जन, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी को पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने कहा कि इससे अन्य चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए वे लोगों को प्रेरित करेंगे ताकि ऐसा परिवार एवं समाज बन सके, जिसमें सभी बच्चों को उचित शिक्षा मिले, उन सबों के स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल हो सके। समाज में प्रत्येक परिवार का एक नियमित आकार हो, जिससे समाज सही दिशा में बढ़ सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र,पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ऋतु सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।