यह कैसी सुरक्षा, बाजारों से पुलिस गायब, गली मोहल्ले में नहीं होता रात्रि गश्ती, क्या इसलिए बढ़ रहा है दरभंगा में अपराध का ग्राफ: आशिष कुमार

दरभंगा। वर्दी वालों को देखकर हर किसी में एक सुरक्षा का भाव पैदा होता है। अगर किसी सुनसान इलाके में पुलिस का गाड़ी ही नजर आ जाए तो सारा डर समाप्त हो जाता है। लेकिन आज कल दरभंगा के बाजारों में पुलिस नजर नहीं आ रही। मंगलवार को मिथिला जन जन की आवाज की टीम ने सभी प्रमुख इलाकों का भ्रमण किया लेकिन इक्का-दुक्का प्वाइंट को छोड़ दिया जाए तो पुलिस कहीं थी नहीं। कुछ ऐसे प्वाइंट पर भी पुलिस नहीं थी जहां गश्ती दल को होना चाहिए. पढ़े पूरी खबर...

यह कैसी सुरक्षा, बाजारों से पुलिस गायब, गली मोहल्ले में नहीं होता रात्रि गश्ती, क्या इसलिए बढ़ रहा है दरभंगा में अपराध का ग्राफ: आशिष कुमार

दरभंगा। वर्दी वालों को देखकर हर किसी में एक सुरक्षा का भाव पैदा होता है। अगर किसी सुनसान इलाके में पुलिस का गाड़ी ही नजर आ जाए तो सारा डर समाप्त हो जाता है। लेकिन आज कल दरभंगा के बाजारों में पुलिस नजर नहीं आ रही। मंगलवार को मिथिला जन जन की आवाज की टीम ने सभी प्रमुख इलाकों का भ्रमण किया लेकिन इक्का-दुक्का प्वाइंट को छोड़ दिया जाए तो पुलिस कहीं थी नहीं। कुछ ऐसे प्वाइंट पर भी पुलिस नहीं थी जहां गश्ती दल को होना चाहिए।

आपको बताते चलें कि शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर बाइक सवार युवकों की टोलियां दौड़ने लगती हैं। खास बात यह है कि ट्रिपलिंग करती बाइकों को कोई रोकने वाला नहीं होता।

हसन चौक। समय रात के 8 बजे। हसन चौक पर रोज की तरह चहल पहल थी। महिलाएं आ रही थीं, लेकिन इस दौैरान एक भी पुलिसकर्मी सड़क पर नहीं था। इसी दौरान बाइक सड़क पर खड़ी करके कुछ युवक खड़े थे जिनसे कोई यह पूछने वाला भी नहीं था कि वह कौन हैं और यहां क्या कर रहे हैं। सड़क किनारे बाइक क्यों खड़ी कर रखी है।

हनुमान मंदिर, कादिरावाद। समय रात के 8:10 बजे। सामान्य दिनों की तुलना में मंदिर के निकट चाय दुकान पर भीड़ अधिक थी। महिलाएं बाजार में खरीदारी कर रहीं थीं। काफी भीड़ दिख रही थी। लेकिन पुलिस वाला यहां भी कोई नहीं दिख रहा था।

गली मोहल्ले में नहीं होती पुलिस की गश्ती:

स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस को जिप्सी या बाइक से पेट्रोलिंग करनी चाहिए. ताकि चोरों के जहन में डर बैठा रहे. हनुमान मंदिर कादिरावाद बस स्टैंड के बाद पड़ताल के क्रम में हमारी टीम नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर सब्जिमंडी में पहुंची. जहां आसपास के दुकानदारों ने बताया कि मुख्य सड़क को छोड़ दिया जाए तो रात में कभी भी पुलिस की जिप्सी गश्ती करती नहीं नजर आती है. दुकानदारों की मानें तो गली मोहल्ले में भी जहां पर जिप्सी से पेट्रोलिंग नहीं हो सकती है. वहां पर मोटरसाइकिल के माध्यम से पेट्रोलिंग करनी चाहिए.

मिथिला जन जन की आवाज समाचार ने की पड़ताल:

पड़ताल की शुरूआत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग  मोहल्ले से की. जब टीम वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि गली मोहल्ले में पुलिस की गश्ती टीम रात तो छोड़िए दिन में भी नहीं आती है. मिथिला जन जन की आवाज समाचार के प्रधान संपादक आशिष कुमार ने बताया कि दिन में कभी कदार पुलिस की गाड़ी नजर आ जाती है, लेकिन रात में गस्ती की टीम नहीं दिखती है. उन्होंने ने बताया की ऐसे में कहीं ना कहीं दरभंगा में बढ़ते अपराध और बढ़ते चोरी की घटना के पीछे पुलिस की रात्रि गश्ती या पैदल गस्ती या मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग नहीं करना एक बड़ा कारण देखने को मिल रहा है. श्री कुमार ने कहा की ज्यादातर थाना क्षेत्रों में रात्रि गस्ती मुख्य चौक चौराहों पर ही की जाती है, गली मोहल्ले में नहीं हो पाता है. जिसका फायदा चोर उठाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.