Reel के शौक ने ले ली जिंदगी...रेलवे ट्रैक पर शूटिंग करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दरभंगा में अजीबो गरीब रील और सेल्फी बनाने का क्रेज दिनों-दिन युवाओ के बीच बढ़ते जा रहा है। इसके लिए युवा किसी तरह का जोखिम लेने से भी गुरेज नहीं करते। जो उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा जिला में देखने को मिला है। जहां एक युवक नशा कर रेलवे ट्रैक पर बैठ कर रील बना रहा था। उसी क्रम में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. पढ़ें पूरी खबर......

Reel के शौक ने ले ली जिंदगी...रेलवे ट्रैक पर शूटिंग करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दरभंगा - अजीबो गरीब रील और सेल्फी बनाने का क्रेज दिनों-दिन युवाओ के बीच बढ़ते जा रहा है। इसके लिए युवा किसी तरह का जोखिम लेने से भी गुरेज नहीं करते। जो उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा जिला में देखने को मिला है। जहां एक युवक नशा कर रेलवे ट्रैक पर बैठ कर रील बना रहा था। उसी क्रम में युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। वही इस घटना को देखकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक युवक की जान चली गई थी।

                                 Advertisement

दरअसल, मब्बी ओपी क्षेत्र के नवनिर्मित वासुदेवपुर दिल्ली मोड़ हाल्ट के सामने ट्रेक पर केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा निवासी सरवन दास के पुत्र रौशन कुमार दास शाम के 4 बजे नशा का सेवन कर रील बना रहे थे। उसी क्रम में दरभंगा स्टेशन की ओर से आ रही ट्रेन के चालक लगातार हॉर्न बजाकर रेल ट्रेक से हटने का संकेत दे रहा था। लेकिन वह लड़का नशा की हालत में रील बनाने में व्यस्त रहा। जब तक ट्रेन का चालक कुछ कर पाता तब तक वह लड़का रेल की चपेट में आ गया और युवक का शव कई टुकड़े में कट कर अलग हो गया।

                              Advertisement

वही मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी वेद नारायण साह ने कहा की एक युवक यहाँ पर आकर नशा का सेवन कर विडियो बना रहा था। उसी क्रम में हम लोगों ने देखा कि दरभंगा कि ओर से ट्रेन आ रही थी। जिसपर हमलोगों ने उस युवक को हटने को कहा। लेकिन वह हमलोगों की बात को नहीं सुना। उसी क्रम में हॉर्न बजाते हुए ट्रेन भी करीब आ गई और युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेल ट्रैक से हटाया और मृतक के पर्स से आधार कार्ड के आधार पर उनके परिजन को सूचित किया।