दरभंगा में सरस्वती पूजा को लेकर अलर्ट, हुड़दंगियों और नशा करने वाले युवा वर्ग पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

दरभंगा में सरस्वती पूजा के अवसर पर विशेष चौकसी बरतने और पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने समाहरणालय स्थित अंबेदकर भवन में मासिक अपराध बैठक के दौरान निर्देश दिया। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में सरस्वती पूजा को लेकर अलर्ट, हुड़दंगियों और नशा करने वाले युवा वर्ग पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

दरभंगा। सरस्वती पूजा के अवसर पर विशेष चौकसी बरतने और पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन करने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने समाहरणालय स्थित अंबेदकर भवन में मासिक अपराध बैठक के दौरान निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन ही सरस्वती पूजा है, ऐसी परिस्थिति में विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है। साथ ही नशेड़ियों पर भी नजर रखें।

शराब कारोबारियों, वाहन चोर, गृह भेदन करने वाले चोर पर भी नजर रखने की जरूरत है। जिन अपराधियों को जेल भेजा गया और वे जमानत पर छूट कर बाहर आते हैं, उस पर भी नजर रखा जाय। फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सिटी एसपी सागर कुमार, मुख्यालय डीएसपी सह ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बिरौल एसडीपीओ मनीष कुमार चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।