सीतामढ़ी में चाकू मारकर कैंटीन संचालक की हत्या, दरभंगा में बदमाशों ने महिला पर किया हमला
सीतामढ़ी में अपराधियों ने कैंटीन संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि बदमाशों द्वारा सोए अवस्था में घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल का कायम हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस जांच में जुटी गई है। मृतक की पहचान रेलवे के कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह के रूप में की गई। बताया जा रहा कि बदमाश खिड़की के सहारे अंदर कमरे में घुसे और संचालक पर चाकू से हमला कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...
सीतामढ़ी में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल, अपराधियों ने रेलवे स्टेशन परिसर के कैंटीन संचालक की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा सोए अवस्था में घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल का कायम हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी पुलिस जांच में जुटी गई है। मृतक की पहचान रेलवे के कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह करीब 3.30 बजे दो अज्ञात हमलावरों के द्वारा कैंटीन संचालक पर हमला किया गया। रूम का गेट अंदर से बंद था। ऐसे में बदमाश खिड़की से अंदर घुसे। मृतक के शरीर पर जगह-जगह चाकू मारा गया। जिसके उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि एक बदमाश मास्क लगाए हुए था, दूसरा का चेहरा खुला हुआ था। सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा। तत्काल माहौल को शांत कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में लगी हुई। खास बात तो यह है की स्टेशन के चारों तरफ जीआरपी पुलिस तैनात होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार भी हो गए। जबकि बदमाशों ने भागते हुए स्थानीय लोग और पुलिस भी देखी है। जीआरपी पुलिस फिलहाल मामले में पड़ताल में जुटी हुई है। वही स्थानीय थाना को सूचना भी दिया हैं।
दरभंगा में महिला को चाकू मारकर किया घायल:-
दरभंगा के सिंहवाड़ा नगर पंचायत में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर एक महिला चाकू से हमला कर दिया गया। बदमाशों ने घर में घुसकर महिला पर वार किया जिससे वह लहूलुहान हो गई। महिला के सिर में गहरे जख्म रहने से उसकी स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही। घटना में संजीत मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए आनन-फानन में सिंहवाड़ा के सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फर्दबयान आते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।