रूपये के लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या: विवाद में पीट पीट कर की थी हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार
मामूली रुपए के लेन-देन के विवाद में एक दिन पूर्व ही एक युवा की हत्या कर दी गई थी। बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गांव में हुए हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम विक्की कुमार दास की हत्या कर दी गई थी। डीहलाही गांव के ही रहने वाले अकलू दास के पुत्र करण दास सहित दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था. पढ़ें पूरी खबर......
दरभंगा। मामूली रुपए के लेन-देन के विवाद में एक दिन पूर्व ही एक युवा की हत्या कर दी गई थी। बिशनपुर थाना क्षेत्र के डीहलाही गांव में हुए हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करते हुए एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम विक्की कुमार दास की हत्या कर दी गई थी।
Advertisement
डीहलाही गांव के ही रहने वाले अकलू दास के पुत्र करण दास सहित दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने करण दास को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करते हुए दूसरे नामजाद आरोपी स्व. सत्तो शर्मा के पुत्र सुधीर कुमार शर्मा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण दास का रुपया बकाया था।
Advertisement
रुपया मांगने पर तीनों के बीच विवाद हुआ और दोनों आरोपियों ने मिलकर करण दास की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सिटी एसपी ने बताया कि फरार आरोपी सुधीर कुमार शर्मा का अपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान बिशनपुर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।