दरभंगा में स्कूल की गेट से दबकर बच्ची की मौत:आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक किया रोड जाम, जमकर की नारेबाजी
दरभंगा के हसन चौक मखनाही पोखर स्थित +2 राज स्कूल का मुख्य गेट गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने बुधवार को मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया। पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा के हसन चौक मखनाही पोखर स्थित +2 राज स्कूल का मुख्य गेट गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने बुधवार को मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया। परिजन गेट गिरने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व स्कूल प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की। बता दें कि मंगलवार की शाम +2 राज स्कूल के मुख्य द्वार का गेट गिर गया था। इसके नीचे दबकर सुनील राम की 5 वर्षीय पुत्री माही कुमारी की मौत हो गई थी। आक्रोशित स्थानीय लोग और परिजनों ने हसन चौक को बांस बल्ला लगा कर घेर कादिराबाद टावर मिर्जापुर मार्ग को जाम कर दिया।
लोगों का कहना है कि मुआवजा देने का आश्वासन घटना के बाद मंगलवार को ही दिया गया था। लेकिन मुआवजे की राशि परिजन को नहीं दी गई। बाद में सदर बीडीओ विजय कुमार सौरभ मौके पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक मृतका के परिजन को दिया। बीडीओ ने +2 राज विद्यालय के प्रधानाचार्य से फोन पर बात की और 2 लाख की राशि विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से परिजनों को बतौर मुआवजा दिलाने के लिए पहल किया। प्रधानाचार्य ने कुछ देर में राशि देने का भरोसा दिया। इसके बाद बीडीओ ने लोगो से वार्ता किया। जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और परिजन वार्ता के बाद मान गए और जाम खत्म किया। हालांकि लोग प्राथमिकी की प्रक्रिया को लेकर भी राय विचार कर रहे है।