दरभंगा: बाजार में नकली पिस्तौल के साथ घूम रहा था बदमाश, आने-जाने वाले राहगीर से मांगता था रंगदारी, फिर जानिए क्या हुआ
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में इन दिनों नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराने धमकाने और लूटपाट का मामला बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह 9 बजे बाघमोड़ के पास पांच बदमाश नकली पिस्तौल लहरा रहा था और आने-जाने वाले लोगों को कह रहा था गोली मार देंगे. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में इन दिनों नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराने धमकाने और लूटपाट का मामला बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह 9 बजे बाघमोड़ के पास पांच बदमाश नकली पिस्तौल लहरा रहा था और आने-जाने वाले लोगों को कह रहा था गोली मार देंगे।
Advertisement
हालांकि राहगीर से किसी तरह के लूट की घटना नहीं कर सका। सूचना पर गश्ती गाड़ी के पहुंचते ही सभी भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया और 3 बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान बेला शंकर, दुर्गा मंदिर निवासी दिनेश यादव के पुत्र लक्की कुमार यादव और रामअवतार मंडल के पुत्र लड्डू कुमार मंडल के रूप में हुई है।
Advertisement
थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि तीन फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह नकली पिस्तौल दिखाकर राहगीरों से लूटने का प्रयास किया था। इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत भेजा गया था।