दरभंगा:- डीएमसीएच के ओल्ड सर्जिकल बिल्डिंग में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, अधीक्षक ने कहा असामाजिक तत्व की है करतूत
डीएमसीएच के ओल्ड सर्जिकल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर गुरुवार की शाम आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। डीएमसीएच के ओल्ड सर्जिकल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर गुरुवार की शाम आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। भवन से उठ रहे आग के शोले पर नजर पड़ते ही इमरजेंसी परिसर में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा ने फायर ब्रिगेड स्टेशन को सूचित किया। आग बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियां वहां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। बताया जाता है कि ओल्ड सर्जिकल भवन में फर्स्ट फ्लोर पर पूर्व में चलने वाले डॉ. एन. चंद्रा यूनिट में अस्पताल के फटे-पुराने गद्दे और प्लास्टिक के टूटे-फूटे सामान रखे थे।
उसी में अचानक आग लग गई थी। आग पर नजर पड़ते ही कई कर्मियों ने बाल्टी में पानी लेकर उसे बुझाने की कोशिश की, पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से लोगों ने राहत की सांस ली। समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अगल-बगल फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ओल्ड सर्जिकल भवन को जर्जर घोषित किए जाने के बाद उसे कई महीने पहले खाली करा दिया गया था। अधीक्षक ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी।