दरभंगा में लगातार चोरी की घटनाओं से दहशत में गृहस्वामी , पुलिस की कार्यशैली से आक्रोश
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात एक डाक्टर के घर से चोरों ने लगभग लाख रूपये के जेवरात और 40 हजार रूपये नगद की चोरी कर ली। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में मंगलवार की देर रात एक डाक्टर के घर से चोरों ने लगभग लाख रूपये के जेवरात और 40 हजार रूपये नगद की चोरी कर ली। गृहस्वामी डाक्टर के अनुसार चोर ग्रिल हटाकर घर में घुसे। डा. विनय कुमार ने बताया कि मंगलवार को ड्यूटी के बाद रात के 1:30 बजे घर में आए और खाना खाने के बाद सो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 बजे सुवह के आस-पास चोर खिड़की के सहारे घर के अंदर घुस कर गोदरेज अलमीरा का ताला खोलकर चोरी की।
बताया जाता है कि डा. विनय कुमार पटना के रहने वाले हैं। वह बलभद्रपुर स्थित सावित्री निवास में किराए के मकान में रहते हैं। घर में उनकी पत्नी और बच्चे साथ में रहते हैं। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व भी इसी मुहल्ले में होटल मालिक कृष्ण नारायण चौधरी के घर 30 लाख और सहारा इंडिया के संजीव कुमार सिंह के घर ढ़ाई लाख की चोरी हुई थी। अब तक चोरी करने का जो तरीका है, अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही गैंग के सभी सदस्य हैं। पुलिस को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। पिछले महीने भी एक डाक्टर रजनीश कुमार सिंह के घर में 25 लाख रुपए से अधिक के सोना का जेवर को चोर उड़ा ले गया था।