दरभंगा:- वायरल ऑडियो के चलते हुआ बड़ा एक्शन: रिश्वत मामले में नगर थानेदार सत्येंद्र चौधरी लाइन हाजिर, दरभंगा SSP के जांच प्रतिवेदन पर आईजी ने की कार्रवाई
एसएसपी अवकाश कुमार ने नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी को नगर थाना से लाइन क्लोज कर दिया है। नगर थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा था उक्त ऑडियो को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- एसएसपी अवकाश कुमार ने नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी को नगर थाना से लाइन क्लोज कर दिया है। नगर थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा था उक्त ऑडियो को लेकर यह कार्रवाई की गई है। ऑडियो की बातचीत से यह पता चल रहा था कि हाजत में बंद एक कैदी को छोड़ने के लिए तीस हजार रूपये की मांग की जा रही है जिसमें बीस हजार आईजी दरभंगा के नाम पर मांगा जा रहा था। कोई लोगों ने यह ऑडियो सुनने पर बताया था कि आवाज नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी का है।
जिस व्यक्त से कैदी छोड़ने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था वह कैदी के परिजन एवं सुपर थानाध्यक्ष (दलाल) बैठे हुए थे, ऑडियो को सुनने के बाद साफ साफ पता चल रहा था। इस संबंध में जब सदर एसडीपीओ अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऑडियो की जांच कराई जा रही है कार्रवाई अवश्य होगी। वही एसएसपी द्वारा सत्येंद्र चौधरी को लाइन हाजिर करना एक बात स्पष्ट करता है कि वह आवाज नगर थानाध्यक्ष का ही है। ऑडियो में बात कर रहा है व्यक्ति कौन है क्या वह सुपर थानाध्यक्ष (दलाल) है, अगर सुपर थानाध्यक्ष तो वह कौन है। कार्यवाही तो उस पर भी होनी चाहिए?? वही ऑडियो में आईजी के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है अब सवाल यहाँ भी है कि आईजी के नाम पर थानाध्यक्ष क्यों पैसा मांग रहे थे।
क्या थानाध्यक्ष पैसों की वसूली वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी पैसा देते हैं। इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष से पूछताछ होनी चाहिए लेकिन ऐसे गंभीर मामलों में पूछेगा कौन?? इतना तो सही है कि आईजी के नाम पर पैसों की मांग की गई है ऐसे मामलों में आईजी दरभंगा को भी प्रेस वार्ता आयोजित कर अपना पक्ष देना चाहिए ताकि वरीय पुलिस पदाधिकारी के नाम पर कोई भी दाग नहीं लें।