लूट या ठगी: दरभंगा शहर के सबसे व्यस्त इलाके में दिन दहाड़े पुलिस कर्मी बनकर महिला प्रोफेसर से हुई सोने की चेन की उचक्कागिरी, पुलिस को अब तक नहीं लगा सुराग
बेंता सहायक थाना के सामने मुख्य सड़क पर पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मी बनकर महिला प्रोफेसर से दिन-दहाड़े 50 ग्राम से अधिक लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का आभूषण लूट कर चलता बना. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा। बेंता सहायक थाना के सामने मुख्य सड़क पर पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मी बनकर महिला प्रोफेसर से दिन-दहाड़े 50 ग्राम से अधिक लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का आभूषण लूट कर चलता बना। बताया जाता है कि निजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की महिला प्रो. कुमारी सरिता दोपहर बाद घर जा रही थी। उसी दौरान चार आदमी उनके पास पहुंचे और उन्हें बोला कि इतने सोने का जेवर पहनकर क्यों घर से निकलती हैं।
लुटेरा अपना परिचय दरभंगा के पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मी के रूप में दिया। उन लोगों ने महिला को डरा धमका कर उनके हाथ में 30 ग्राम का कंगन, 20 ग्राम का गले का चेन और दो अंगूठी खोलने को बोला। लुटेरे पहले से उसी तरह का नकली जेवर सादे कागज में रखे हुए था और बोला खोलकर सादा कागज पर रखिए। प्रोफेसर महिला समझी की पुलिसवाला है, मेरे लिए अच्छा ही कह रहा है। उन्होंने लुटेरे के कहने पर सभी गहने निकालकर सादे कागज पर रख दी। उसी बीच नकली जेवरात कागज में लपेट कर महिला को सौंप दिया और चारों लुटेरे बाइक पर बैठ कर चलते बने। जब महिला को शक हुआ, तो उन्होंने सादे कागज में रखे जेवर को देखा तब उन्हें समझ में आया कि उनके साथ लूट की घटना हुई है।
महिला तुरंत वहीं से अपने परिजनों को सूचना दी। प्रो. कुमारी सरिता जो राम प्रसाद मेहता की पत्नी हैं और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कटहलवाड़ी मोहल्ला की रहने वाली हैं। लूट की घटना की सूचना सहायक थाना बेंता को दी। सहायक थानाध्यक्ष सरवर आलम ने घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम सहित क्षेत्र के कई दुकानदारों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही लुटेरे की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।