भीषण गर्मी को देखते हुए 24 जून तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयो को किया गया बंद
दरभंगा - बिहार में जलाने वाली गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वही मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - बिहार में जलाने वाली गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वही मौसम विभाग ने कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आदेश निर्गत करते हुए कहा कि जिले में लगातार भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कोटि के सरकारी मदरसों में शैक्षणिक कार्य को 24 जून 2023 तक स्थगित कर दिया है।
Advertisement
जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि वर्तमान में मौसम में किसी तरह के परिवर्तन नहीं होने की स्थिति में तथा कतिपय स्रोतों से कुछ निजी विद्यालय के संचालन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आलोक में वर्जित स्थिति में जिला अन्तर्गत कक्षा - 01 से कक्षा - 12वीं तक के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों/सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसा में शैक्षणिक कार्य को 24 जून 2023 तक स्थगित किया गया है।
Advertisement
वही समर बहादुर सिंह ने कहा है कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में गर्मी में कमी होने के आसार नही है। जिसे लेकर स्कूली बच्चों को रहात देने के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। सभी सरकारी/निजी विद्यालय/ सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों एवं मदरसों के विद्यालय प्रधान, प्राचार्य, प्रधान मौलवी के साथ-साथ सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस आदेश का अक्षरस: पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।