दरभंगा:- पेंशनधारी शिक्षक संघ की मीटिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पेंशनधारी शिक्षक संघ की संयोजन समिति की बैठक प्रो. धर्मेन्द्र कुमर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षक संघ कार्यालय के ब्रजनन्दन प्रकोष्ठ में हुई। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- पेंशनधारी शिक्षक संघ की मीटिंग में विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पेंशनधारी शिक्षक संघ की संयोजन समिति की बैठक प्रो. धर्मेन्द्र कुमर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षक संघ कार्यालय के ब्रजनन्दन प्रकोष्ठ में हुई। जिसमें पेंशनधारी शिक्षकों की दीर्घ लंबित मांगों के प्रति विश्वविद्यालय एवं बिहार सरकार के द्वारा की जा रही घोर उपेक्षा की निन्दा की गई और गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया।

इस मौके पर संयोजक प्रो. अमरेश शांडिल्य ने कहा कि पेंशनधारी शिक्षकों को संघर्ष के लिए बाध्य किया जा रहा है। बैठक में प्रो. रामभरत ठाकुर, प्रो. चन्द्रमोहन झा, डॉ. हीरानन्द आचार्य, डॉ. मोहन मिश्र, डॉ. शारदानन्द चौधरी, प्रो. श्यामनन्दन सिंह, प्रो. चन्द्रशेखर झा आदि उपस्थित थे।