दरभंगा: 86 बोरा गांजे की तस्करी करते तीन गिरफ्तार, नागालैंड से दरभंगा लेकर आ रहे थे 430 किलो गांजा
दरभंगा पुलिस ने शुक्रवार की शाम बड़ी मात्रा में गांजा सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने शुक्रवार की शाम बड़ी मात्रा में गांजा सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नागालैंड राज्य के एक कंटेनर से बड़ी मात्रा में गांजा का खेप एनएच-57 के रास्ते आ रही है। एसएसपी ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानों के पुलिस को जगह-जगह बैरिकैटिंग कर जांच करने का निर्देश दिया। मब्बी ओपी के पास कंटेनर को रोककर जांच की गई, तो कंटेनर के अगले भाग में स्क्रैप का बोरा रखा हुआ था।
सभी बोरा को उतारकर जांच किया गया, तो स्क्रैप के बोरे के नीचे से 86 बोरा में भरा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कंटेनर संख्या एनएल 01 डी 0425 को जप्त करते हुए चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि एक गठरी का वजन 5 किलो है। गिरफ्तार लोगों में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला अंतर्गत उल्ला गांव निवासी मो. साबिर के पुत्र मो. शहजाद है, जो कंटेनर का चालक है। वहीं ट्रक का खलासी गुलशन है, जो हाथरस के हनुमान चौकी अंतर्गत नगलाभूरा का रहने वाला है व तीसरा व्यक्ति फिरोजाबाद जिला के सुकराबाद थाना अंतर्गत नौशेरा गांव का चरण सिंह का पुत्र ओमवीर है।
एसएसपी ने बताया कि इन तीनों ने कई अन्य कारोबारियों का नाम बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी।