इथेनॉल की खड़ी टैंकर में लगी आग, मौजूद लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के NH 27 पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां एक इथेनॉल की टैंकर में अचानक आग लग गई। यह दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे के चारो ओर दूर दूर से आग की लपटें दिखने लगी. पढ़े पूरी खबर...

इथेनॉल की खड़ी टैंकर में लगी आग, मौजूद लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दरभंगा - जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के NH 27 पर मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां एक इथेनॉल की टैंकर में अचानक आग लग गई। यह दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे के चारो ओर दूर दूर से आग की लपटें दिखने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग को देते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वही आग सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

                               Advertisement 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिमरी स्थित एक ढाबा पर इथेनॉल से भरी टैंकर खड़ी थी। अचानक खड़ी टैंकर में आग लग गई। टैंकर में आग लगने से ढाबा पर हड़कंप मच गया। इस खौफनाक मंजर को देख वहां पर मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लेकिन वहां पर मौजूद कुछ लोगो ने साहस का परिचय देते हुए, इस घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को देते हुए आग को काबू करने में जुट गए।

                                Advertisement

वही घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही NHI के पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना रात के 11 बजे घटी है। इथेनॉल का टैंकर गोंडा से चलकर गोहाटी जा रहा था। उसी क्रम में खाना खाने के लिए चालक ने गाड़ी को ढाबा पर रोका। उसी क्रम में टैंकर में आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना मिलते ही हमारे रात्रि गस्ती की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद अग्निशमन दस्ता की 5 गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। वही उन्होंने बताया कि इस हादसे के दौरान हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है।