दरभंगा में फिर सामने आई टीचर की खौफनाक करतूत, कक्षा छठी में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, शरीर पर पड़े लाल निशान...... समाजिक स्तर पर शिक्षक से लिखित माफी मंगवाया गया
दरभंगा - जिले के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के द्वारा कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्र के चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बच्चे के पिता ने इस घटना की शिकायत बहादुरपुर थाना में किया है। वही स्कूल की प्राचार्या ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की गई है. पढ़े पूरी खबर..........
दरभंगा - जिले के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के द्वारा कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्र के चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बच्चे के पिता ने इस घटना की शिकायत बहादुरपुर थाना में किया है। वही स्कूल की प्राचार्या ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक के द्वारा छात्र के साथ मारपीट की गई है। समाजिक स्तर पर समझौता किया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि शिक्षक के द्वारा लिखित माफीनामा दिया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
दरअसल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक की पिटाई से छठी कक्षा के छात्र कृष्ण कुमार बेहोश हो गया। जब इस बात की जानकारी पीड़ित छात्र के पिता चंदन कुमार साह को लगी, तो स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय के दूसरे छात्र के कहने पर शिक्षक श्याम किशोर ने हमारे पुत्र को गाली देने आरोप में पिटाई करने लगे। पिटाई के दौरान दो छात्र से पीड़ित के दोनों हाथ दोने तरफ से पकड़वा कर उसके पीछे छड़ी से इतना पिटाई किया की पूरा बदन लाल हो गया।
ADVERTISEMENT
इधर आरोपी शिक्षक श्याम किशोर ने कहा कि स्कूल के छात्र मेरे पास आकर कहा कि कृष्ण कुमार आपको गाली दिया है। जिसपर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। जिसको लेकर में समाज और छात्र के पिता से लिखित माफ़ी मांगता हूँ। माफीनामा भी साइन कर के दे रहा हूँ। इस घटना को लेकर शर्मिंदा हूँ।
ADVERTISEMENT
वही विद्यालय की प्राचार्या पामिला कुमारी ने कहा कि जिस वक्त यह घटना घटित हुई। उस वक्त मैं विद्यालय से बाहर थी। घटना की सुचना मिलने के बाद मैं विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिसमे विद्यालय के शिक्षक श्याम किशोर ने अपनी गलती को स्वीकार किया। जिसके बाद सामजिक स्तर पर बैठक किया गया। समाजिक स्तर पर शिक्षक के द्वारा लिखित माफी मंगवाया गया है।